लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election News) के लिए कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी है. कांग्रेस ने इस सूची में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कुल 33 टिकट में से 15 प्रत्याशी महिलाएं हैं. वहीं कांग्रेस ने गोरखपुर शहरी सीट से सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को टिकट दिया है. जबकि वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण सीट से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्यामरती देवी, रामकोला से शंभू चौधरी, अतरौलिया से रमेश दूबे और दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं फेफना से जैनेंद्र कुमार पांडेय, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन और मलहानी से पुष्पा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा मुंगरा बादशाहपुर से प्रमोद सिंह, मछलीशहर माला देवी सोनकर, मड़ियाहूं मीरा रामचंद्र पांडेय, जाफराबाद से लक्ष्मी नगर, केराकत से राजेश गौतम, सैदपुर से सीमा देवी, जमनिया से फर्जाना खातून, मुगलसराय छब्बू पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. सैयदराजा से विमला देवी बिंद, चकिया से राम सुमेर राम, अजगरा से आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडेय, वाराणसी उत्तर से गुलराना तबस्सुम, वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर, वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा, सेवापुरी से अंजू सिंह उम्मीदवार है. इसके साथ ही भदोही से वसीम अंसारी, ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा, औरई से संजू कन्नौजिया, मंझवां से शंकर चौबे , चुनार से सीमा देवी और रॉबर्टगंज से कमलेश ओझा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
कांग्रेस ने 9वीं लिस्ट में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav 2022: कांग्रेस ने जारी की 9वीं लिस्ट, गोरखपुर सीट से योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को दिया टिकट
UP Election 2022 LIVE Updates: शामली RLD प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी के साथ मारपीट, फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल
बड़ी खबर: लखीमपुर हिंसा मामले में मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष को मिली HC से जमानत
UP Election: दूसरे चरण में 25% उम्मीदवार दागी, सबसे ज्यादा सपा के प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस
UP Chunav: इलेक्शन ड्यूटी पर इंस्पेक्टर बन गया कवि, वायरल VIDEO पर आ रहे रिएक्शन
UP 1st Phase Voting: वोटर कार्ड नहीं मिला, तो भी आप कर सकते हैं मतदान, जानें कैसे?
UP 1st Phase Voting: जमकर हो रही वोटिंग, क्या 2017 का आंकड़ा भी छूट जायेगा पीछे? ये रहे आंकड़े
UP Chunav: अमनमणि को BSP से टिकट, मधुमिता शुक्ला की बहन व सारा सिंह की मां ने खोला मोर्चा
साइकिल को वोट देना चाहता था बुजुर्ग, कमल पर डलवाया… जानें कहां-कहां सपा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड आज जारी करेगा परीक्षा केंद्रों की सूची, चेक करें महत्वपूर्ण जानकारी
नितिन गडकरी का UP की जनता से वादा- 5 साल में सड़कों को US के स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाएंगे
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Lucknow News Today, Priyanka gandhi, UP Assembly Election 2022, UP BJP, UP Congress, UP Election 2022, UP Politics Big Update, Yogi government
Source link