UP Caste Census: यूपी में जातिवार जनगणना होगी या नहीं? CM योगी आदित्यनाथ ने साफ किया अपना स्टैंड

admin

UP Power Cut: अघोषित बिजली कटौती पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ, ऊर्जा मंत्री और अफसरों को किया तलब, दिए निर्देश



हाइलाइट्समुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि प्रदेश में जातिवार जनगणना नहीं होगी समाजवादी पार्टी के सदस्य संग्राम यादव के सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने ये बात कही लखनऊ. बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी जातिवार जनगणना की मांग विपक्ष कर रहा है. लेकिन विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि प्रदेश में जातिवार जनगणना करवाने की सरकार की कोई मंशा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना करवाना केंद्र सरकार का काम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान की सातवीं सूची के क्रमांत 69 में अंकित है. जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा जनगणना का कार्य करवाया जाता है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के सदस्य संग्राम यादव ने सदन में जातिगत जनगणना करवाए जाने को लेकर लिखित में सवाल पूछा था. जिसका जवाब नहीं में देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई कार्य योजना नहीं है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. यहां तक कि 2022 के विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में भी समाजवादी पार्टी ने जातिवार जनगणना के मुद्दे को शामिल किया था.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी यूपी ही नहीं पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने की मांग उठाई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “ओबीसी समाज की आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति का सही आंकलन कर उसके हिसाब से विकास योजना बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना को पटना हाईकोर्ट द्वारा पूर्णत वैध ठहराए जाने के बाद अब सबकी निगाहें यूपी पर टिकी हैं कि यहां यह जरूरी प्रक्रिया कब?”

उन्होंने आगे लिखा, ” देश के कई राज्य में जातीय जनगणना के बाद यूपी में भी इसे कराने की मांग लगातार ज़ोर पकड़ रही है, किन्तु वर्तमान बीजेपी सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं लगती है, यह अति-चिन्तनीय है, जबकि बीएसपी की मांग केवल यूपी में नहीं बल्कि केन्द्र को राष्ट्रीय स्तर पर भी जातीय जनगणना करानी चाहिए.” उन्होंने कहा कि देश में जातीय जनगणना का मुद्दा, मण्डल आयोग की सिफारिश को लागू करने की तरह, राजनीति का नहीं बल्कि सामाजिक न्याय से जुड़ा महत्त्वपूर्ण मामला है. समाज के गरीब, कमजोर, उपेक्षित व शोषित लोगों को देश के विकास में उचित भागीदार बनाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए ऐसी गणना जरूरी है.
.Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 07:53 IST



Source link