लखीमपुर खीरी. बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन से रिक्त हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह 7 बजे स्ट्रांगरूम खोले जाएंगे और 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. पहले बैलट पेपर की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम खुलेगी. गोला विधानसभा सीट पर नए विधायक के चुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे. मतदान में 57.35 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले. बीजेपी की तरफ से अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी मैदान में हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा पांच प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में हैं. बसपा और कांग्रेस की तरफ से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा. लिहाजा यह भी देखना दिलचस्प होगा कि बसपा और कांग्रेस का वोट किसकी तरफ शिफ्ट हुआ. डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. 32 राउंड में मतगणना पूरी होगी. सीसीटीवी कैमरों व वीडियोग्राफी भी मतगणना के दौरान होगी. उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे के बाद तक नतीजे आ जाएंगे.अधिक पढ़ें …
Source link