हाइलाइट्सअयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव एक याचिका की वजह से टला हैरानी की बात है कि सपा और बीजेपी दोनों ही इस चुनाव याचिका से बेखबर थे बाबा गोरखनाथ ने सपा विधायक अवधेश प्रसाद के खिलाफ डाली है याचिका अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बसपा तीनों ही पार्टियां उपचुनाव की तैयारियों में जुटे थे. लेकिन मंगलवार को जब निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया तो उसमें मिल्कीपुर सीट का नाम नहीं था. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर जंग हारने की वजह से जंग टालने का आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया. हालांकि, बीजेपी की तरफ से भी पलटवार करते हुए कहा गया कि वे 9 सीटों की चिंता करे.
दरअसल, निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव याचिका कोर्ट में पेंडिंग होने का हवाला देते हुए इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई. अब सवाल यह उठता है कि किसी भी दल को इस बात की भनक तक नहीं थी कि हाईकोर्ट में चुनाव याचिका पेंडिंग है. खासकर बीजेपी और सपा दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि 2022 के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ सपा के अवधेश प्रसाद से चुनाव हार गए थे. जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका डाली थी, जिसमें अवधेश प्रसाद के हलफनामे को गलत बताया गया था. हालांकि, लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद फ़ैजाबाद सीट से सांसद बन गए और याचिका हाईकोर्ट में ही लंबित है. अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से ही यह सीट खाली हुई है.
यह भी पढ़ें: किसकी वजह से नहीं हो रहा मिल्कीपुर में चुनाव, कौन हैं गोरखनाथ बाबा? अब कह डाली बड़ी बात
अवधेश प्रसाद और बाबा गोरखनाथ दोनों कर रहे थे तैयारीहैरानी की बात यह है कि बीजेपी के संभावित उम्मीदवार बाबा गोरखनाथ, जिन्होंने यह याचिका डाली है, और अवधेश प्रसाद, जिनके खिलाफ यह याचिका है दोनों ही उपचुनाव की जोर शोर से प्रचार में जुटे थे. यहां तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस सीट की कमान संभाले हुए थे. बावजूद इसको किसी को खबर तक नहीं थी कि इस सीट पर एक चुनाव याचिका पेंडिंग है जिसके वजह से उपचुनाव टल गया. अब यह रणनीतिक चूक है या फिर कुछ और, लेकिन सपा और बीजेपी के दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
उपचुनाव का रास्ता जल्द साफ होगाअयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव का रास्ता जल्द साफ होगा. याचिकाकर्ता बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ लखनऊ हाई कोर्ट में दाखिल याचिका को वापस लेंगे. बाबा गोरखनाथ के अधिवक्ता रूद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 2022 में लखनऊ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के नामांकन में दाखिल एफिडेविट एक्सपायर थी, इसको हाई कोर्ट में चैलेंज किया गया था. हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान भी लिया था. चुनाव आयोग ने इस याचिका के चलते मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव टाल दिया है, लेकिन इस याचिका को जल्द ही वापस लिया जाएगा और चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी जाएगी. दरअसल, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर चुनाव की घोषणा की है, लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव टाल दिया है. क्योंकि भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के एफिडेविट को हाई कोर्ट में चैलेंज किया था, जल्द ही बाबा गोरखनाथ इस याचिका को वापस लेंगे और चुनाव का रास्ता साफ होगा.
Tags: Ayodhya News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 10:08 IST