UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा में उपचुनाव होंगे. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर वोट मांग रहे हैं और मतदाताओं से तरह-तरह के वादे कर अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट का मुकाबला भी बहुत रोचक होने वाला है. सालों से इस सीट पर भाजपा जीत हासिल नहीं कर पाई है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद लोकल 18 ने रैली में मौजूद लोगों से बात की.
सपा प्रत्याशी के बारे में क्या बोले लोग रैली में मौजूद नजाकत अली ने कहां, ‘यहां पर माहौल स्पष्ट हो चुका है. यहां पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी जीत रही है. इसके साथ ही जनता ने रैली में आकर एंट्री कर संदेश दे दिया है. यहां से सीट इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हाजी रिजवान की निकलेगी और किसी की सीट नहीं निकलेगी.’
इसे भी पढ़ें – Aligarh Upchunav: अलीगढ़ के इस गांव ने दी चुनाव से पहले प्रशासन को चुनौती, कोई भी नहीं डालेगा वोट, आखिर क्या वजह?
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों का इकट्ठा वोट इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हाजी रिजवान को मिलेगा. वो कहते हैं, ‘यहां पर जितने भी प्रत्याशी खड़े हो लें, पर जीत केवल इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हाजी रिजवान ही है. उन्हें मस्लिम समुदाय के लोग वोट देंगे और उन्हीं की सीट यहां से निकलेगी. रैली में मौजूद नजाकत अली ने और क्या-क्या कहा आप आर्टिकल में वीडियो में देख सकते हैं.
दिलचस्प होंगे कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव 31 साल से कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा का कमल नहीं खिल पाया है. ऐसे में इस बार देखना होगा कि जनता किसे वोट देकर किसे चुनती है.
Tags: Local18, Moradabad News, UP ElectionFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 11:26 IST