UP Budget News: ‘अगर सदन में एक भी…’ बाबा की दो टूक, बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष पर बोले CM योगी

admin

CG Panchayat Chunav: काउंटिंग में हुई ऐसी गलती, हो गया बालोद में बवाल

Last Updated:February 18, 2025, 10:57 ISTUP Budget Session: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुएकहा कि विपक्ष अगर किसी मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा तो हम तैयार हैं. सार्थक चर्चा का माध्यम यह सदन हो सकता है. राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष सार…और पढ़ेंसीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी पार्टियों के विधायक अपने-अपने तरीके से विधानसभा परिसर में विरोध कर रहे हैं. कोई अस्थि कलश लेकर आ रहा है तो कोई खुद को जंजीरों से बांधा हुआ है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. सीएम योगी ने बताया कि 20 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश होगा और पांच मार्च तक सदन चलेगा. ऐसे में बेहतर चर्चा हो सकती है. सीएम योगी ने कहा कि अगर विपक्ष अपनी हार का हताशा सदन पर ना निकाले तो चर्चा बेहतर होगी.
First Published :February 18, 2025, 10:57 ISThomeuttar-pradesh’अगर सदन में एक भी…’ बाबा की दो टूक, बजट सत्र शुरू होने से पहले बोले CM योगी

Source link