नई दिल्ली. UP BTech counselling 2023: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने उत्तर प्रदेश बीटेक काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 22 अगस्त तक किया जा सकता है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. डेट बढ़ाने के संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक, “सभी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20-08-2023 को रात 23:59 बजे तक बढ़ा दी गई है. सभी कार्यक्रमों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट 22-08-2023 तक बढ़ा दी गई है.”
बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2023 थी और सीट आवंटन का रिजल्ट 14 अगस्त को जारी होने वाला था. लेकिन रिजल्ट जारी होने के पहले ही डेट बढ़ाने का फैसला कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-PhD Entrance Exam: हिंदी में भी होगी PhD प्रवेश परीक्षा, DU, JNU और BHU में मिलेगा एडमिशन, नहीं होगी निगेटिव मार्किंगIIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने मिड सेमेस्टर परीक्षाओं का एक सेट हटाने का लिया फैसला, जानें क्या है कारण
UP BTech counselling 2023: रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर विजिट करें.
यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.
.Tags: Admission, College education, Education newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 07:53 IST
Source link