UP BTC Result 2018 up deled 2018 second semester result declare check here

admin

UP BTC Result 2018 up deled 2018 second semester result declare check here



नई दिल्ली. UP BTC Result 2018 : यूपी डीएलएड 2018 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. यह रिजल्ट उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज की ओर से जारी किया गया है. यूपी डीएलएड 2018 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपना रिजल्ट रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर करके चेक करना है. यूपी डीएलएड 2018 के सेकेंड सेमेस्टर और 2019 के सेकेंड सेमेस्टर के बैक पेपर का भी रिजल्ट आ गया है. इसे भी चेक किया जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा में 1 लाख 68 हजार छात्र पास हुए हैं. जबकि 1 लाख 13 हजार छात्र फेल हो गए हैं. बता दें कि कोविड महामारी के कारण सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.
ऐसे चेक करें यूपी डीएलएड 2018 के सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट
-उत्तर प्रदेश परीक्षा नियंत्रक की आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाएं.-होम पेज के राइट हैंड साइड पर उपलब्ध ‘सेशन’ सेक्शन पर जाएं.-‘UP D.El.Ed 2018 सेकंड सेमेस्टर रिजल्ट-अपडेट डेट (24 अक्टूबर, 2021)’ पर क्लिक करें.-लॉगिन करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.-परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.-अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और और भविष्य में संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
DU Special Cut-Off 2021 : डीयू के दो कॉलेजों ने जारी की स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट, जानें कितने अंक पर हो रहा एडमिशन
UP Lekhpal Recruitment 2021: यूपी लेखपाल भर्ती के लिए जल्द शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, ये डाक्यूमेंट रखें तैयारपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link