रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. यूपी के बस्ती जनपद में चल रहा सांसद खेल महाकुम्भ खेल का मैदान नहीं रक्तांचल का अड्डा बन गया, यहां पर दो दर्जन लोगों में जमकर मैदान में मारपीट की गई. क्या हॉकी या लोहे की रॉड, क्या बेल्ट सब इस रक्तांचल खेल का हिस्सा रहे. किसी का सर फटा, किसी का हाथ टूटा तो किसी की उंगली, बहुत देर तक यहां पर मारपीट का यह खेल चलता रहा है और लोग तमाशबीन बनकर मजा लेते रहे. इस मारपीट को वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के लोग देखते रहे, लेकिन इस दौरान मोबाइल पर रिकॉर्डिंग भी करते रहे. उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप और पुलिस प्रशासन के एक्टिव होने पर मारपीट का खेल रुक तो गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बड़ी संख्या में लोगों को चोट लग चुकी थी.
क्या है पूरा मामलापीड़ित खिलाडी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि कबड्डी खेलने के बाद हम लोग साइड में खड़े होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे और साइड में अपने मित्र खिलाड़ियों के साथ ग्रुप मे डांस कर रहे थे, उसी दौरान छेड़खानी का आरोप लगाकर 10 से 15 लोगों ने हम खिलाड़ियों पर लोहे की रॉड, हॉकी, बेल्ट से हमला बोल दिया, दबंगों के हमले में कई खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बता दें कि 18 जनवरी से शुरू हुए बस्ती के शहीद सत्यवान स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुवल माध्यम से किया था. इस दौरान बस्ती में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे, खेल को एक तपस्या बताया गया, पीएम – सीएम द्वारा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी किया और उनकी आर्थिक मदद की भी बात की गई, लेकिन लोग हैं जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
नेता जी ने हमलावरों को छुड़ायाघायल खिलाड़ी के अनुसार अनूप खरे नाम के एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग हमलावरों को पकड़कर बिठाया था, उड़ी समय पहुंचे नेता अनूप खरे ने हमलावरों को छुड़ाया और वह हमें ही मारने पीटने लगे. आरोप यह भी है कि इन सब के बीच पुलिस प्रशासन मौन बना रहा.
आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमासीओ सिटी आलोक प्रसाद ने बताया कि पीड़ित खिलाड़ी के तहरीर के हिसाब से हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे इनके ऊपर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Basti Police, Sports Ministry, Sports news, Up crime news, UP police, Viral videoFIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 14:24 IST
Source link