लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभावन में साढ़े 11 बजे कैबिनेट बैठक हो गई. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में एक दर्जन से अधिक अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. बैठक में उद्योग, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो सकते हैं. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों की समीक्षा भी करेंगे. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को 100 दिन के काम काज का लक्ष्य दिया था. आज होने वाली बैठक के बाद मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों की समीक्षा के दौरान यह भी देखेंगे कि किस विभाग ने कितना काम किया है. इसके आलावा आज मंत्रिमंडल के साथ होने वाली बैठक में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत पर कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया जाएगा.अधिक पढ़ें …
Source link