UP Board Topper: महक ने दोस्तों से क्या छिपाया, कैसे बनीं 12वीं की टॉपर? जानें सीक्रेट

admin

ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज ने राजस्थान के इस जिले को रेड जोन में डाला, क्यों?

Last Updated:April 25, 2025, 16:52 ISTUP Board Topper, UP Board Topper 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में महक जायसवाल ने 97.20 अंकों के साथ टॉप किया. महक ने रोजाना 9-10 घंटे पढ़ाई की और मोबाइल-टीवी से दूर रहीं. शिवानी यादव ने 95.2% अंकों…और पढ़ेंUP Board Topper, UP Board Topper 2025: यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर महक जायसवाल और शिवानी यादव.UP Board Topper, UP Board Topper 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. दसवीं का रिजल्‍ट 90.11 रहा वहीं इंटरीमीडिएट में 81.15 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल में प्रदेश भर में पहला स्‍थान हासिल किया है वह 97.20अंकों के साथ यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर बनी हैं.जिसके बाद हर कोई महक की इस सफलता का राज जानना चाहता है. ऐसे में जब न्‍यूज 18 ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की टॉपर महक जायसवाल से बातचीत की तो उन्‍होंने अपनी सफल्‍ता के कई सारे सीक्रेट बताए…

UP Board 12th Topper Story: रोजाना से 9 से 10 घंटे की पढ़ाईइंटरमीडिएट की परीक्षा टॉप करने वाली महक जायसवाल प्रयागराज के फूलपूर इलाके के भुलई के पूरा में स्थित बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा हैं.टॉपर महक जायसवाल ने न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि उन्होंने रोजाना 9 से 10 घंटे तक प्रतिदिन पढ़ाई की और मोबाइल व टेलीविजन से भी दूर रही. जिसके कारण उन्हें यह कामयाबी मिली है. महक जायसवाल कनेहटी फूलपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता शिव प्रसाद जायसवाल जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं, जबकि मां कुसुम जायसवाल गृहणी हैं. महक जायसवाल का सपना डॉक्टर बनने का है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. महक ने कहा है कि वह पढ़ाई करती थी, लेकिन दोस्तों से छुपाती थी. वह दोस्तों से कहती थी कि वह कम पढ़ती हैं.महक जायसवाल के मुताबिक उनकी बड़ी बहन शिक्षिका आयुषी जायसवाल है,उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी में काफी मदद की.

शिवानी भी मेरिट लिस्‍ट में महक जायसवाल जिस स्‍कूल की छात्रा हैं वहीं की एक अन्‍य छात्रा शिवानी यादव ने भी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में नौंवा स्थान हासिल किया है. शिवानी यादव को 95.2 फीसदी अंक मिले हैं. शिवानी फूलपुर के खोदायपुर गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया है. शिवानी यादव के पिता राजेश यादव बिजनेस करते हैं और मां सुनीता देवी गृहणी हैं. शिवानी के भाई शिवम सिंह यादव ने भी उसके साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा 85 फीसदी अंकों के साथ पास की है. शिवानी का सपना है कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करें और पीसीएस अधिकारी बने. बहरहाल फूलपुर के फुलई का पूरा में स्थित बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की दो छात्राओं के मेरिट में आने से स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है. दोनों छात्राओं महक जायसवाल और शिवानी यादव का फूल मालाओं से स्वागत करके उनका मुंह मीठा कराया गया.

First Published :April 25, 2025, 16:52 ISThomecareerUP Board Topper: महक ने दोस्तों से क्या छिपाया, कैसे बनीं 12वीं की टॉपर? जानें

Source link