UP Board Topper 2022:कच्चे मकान में रहकर खेती करने वाले वाराणसी के आशुतोष ने हासिल की 8 वीं रैंक,IAS बनने का है सपना

admin

UP Board Topper 2022:कच्चे मकान में रहकर खेती करने वाले वाराणसी के आशुतोष ने हासिल की 8 वीं रैंक,IAS बनने का है सपना



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीवाराणसी: यूपी बोर्ड (UP Board) ने हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया है.रिजल्ट आने के साथ ही छात्रों में खुशी का माहौल है.हाईस्कूल (Highschool) के परिणाम में वाराणसी (Varanasi) के आशुतोष कुमार ने भी टॉप टेन (Top Ten) में अपनी जगह बनाई है.आशुतोष ने 96.33 फीसदी अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया है.कच्चे मकान में रहकर खेती करने वाले आशुतोष कुमार वाराणसी के बाहर स्थित शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र हैं और वो शहर से दूर सुलेमापुर गांव में रहते हैं.
यूपी बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam) में टॉप टेन में जगह बनाने के बाद आशुतोष के गांव और स्कूल में खुशी का माहौल है. News 18 Local से बातचीत में आशुतोष ने बताया कि वो अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को देंगे.आशुतोष ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा वो हर रोज घर पर 4 घण्टे पढ़ाई किया करते थे.इतना ही नहीं समय निकालकर आशुतोष खेत में भी काम किया करते थे.
आईएएस बनना है सपनाआशुतोष की मानें तो जीवन मे सफलता के लिए स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई के साथ सेल्फ स्टडी बेहद जरूरी है.आशुतोष का सपना है कि वो बड़े होकर आईएएस (IAS) अफसर बनेंगे और अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगे.बताते चलें कि आशुतोष के पिता दुलारराम एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं जबकि उनकी मां रजनी देवी आशा कार्यकर्ता हैं.
कच्चे घर में रहते है आशुतोषआशुतोष के पिता दुलारराम ने बताया कि उनका परिवार कच्चे मकान में रहता है और उनके घर में किसी के पास स्मार्ट फोन भी नहीं है.निजी स्कूल से मिलने वाले सैलरी से घर चलाने में भी मुश्किल होती है.ऐसे में वे बटाई पर खेत लेकर खेती भी करते हैं.जिसमें उनका बेटा भी हाथ बाटाता है.बेटे की इस सफलता ने आज मुश्किल समय में उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 18:59 IST



Source link