UP Board Results 2022: कहां जारी होंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022? 51 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार

admin

UP Board Results 2022: कहां जारी होंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022? 51 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार



नई दिल्ली (UP Board Results 2022, upmsp.edu.in, UP Board Exam 2022). यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP Exam) द्वारा आयोजित हुई थीं. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में काफी सख्ती बरती गई थी, जिसकी वजह से करीब 5 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में 51,92,689 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इन सभी को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 (UP Board 10th 12th Result 2022) जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे. इसके बाबत वेबसाइट पर ही जानकारी दे दी जाएगी.
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्टयूपी बोर्ड ने छात्रों की परेशानी को कम करने के लिए उन वेबसाइट की लिस्ट जारी की है, जिन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इन परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
जून में जारी हो सकता है रिजल्टकई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 (UP Board Results 2022) जून के दूसरे हफ्ते तक जारी किया जा सकता है. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें. साथ ही उन्हें किसी भी तरह की फेक न्यूज पर विश्वास न करने की सलाह भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें:UPSC Prelims 2022: 1 महीने में ऐसे करें फाइनल तैयारी, यूपीएससी परीक्षा में हो जाएंगे सफलCareer Tips: नौकरी के लिए सीवी कैसे बनाएं? इन बातों का रखें ध्यानब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Board Exam, UP Board Results, UP news, उत्तर प्रदेशFIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 12:42 IST



Source link