UP Board Result : शिक्षामित्र की बेटी ने जिला टॉप कर लहराया परचम, बधाई देने घर पहुंचे SDM

admin

UP Board Result : शिक्षामित्र की बेटी ने लहराया परचम, बधाई देने घर पहुंचे SDM

Last Updated:April 25, 2025, 21:57 ISTUP Board Class 12th Result 2025 : सरिता ने आज आए नतीजों में 12वीं की परीक्षा में 92.4% अंक लाकर जिला टॉप किया है. सीमित संसाधनों के बावजूद फोकस बनाए रखा. कभी हार नहीं मानी.X

फोटोहाइलाइट्ससरिता ने 12वीं में 92.4% अंक लाकर जिला टॉप किया.उन्होंने बिना कोचिंग के 8-9 घंटे पढ़ाई कर सफलता पाई.SDM मानिकपुर टॉपर सरिता को बधाई देने घर पहुंचे.UP Board Result 2025/चित्रकूट. अगर इरादे बुलंद हों और मेहनत में कोई कमी न रहे, तो किसी भी मंजिल को पाना नामुमकिन है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है चित्रकूट जिले की एक छोटे से गांव ऐचवारा की रहने वाली सरिता ने. सरिता ने आज आए यूपी बोर्ड के नतीजों में 12वीं की परीक्षा में 92.4% लाकर जिला टॉप किया है. सरिता ने सीमित संसाधनों के बावजूद जो कर दिखाया है, वो दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा है. जैसे ही सरिता के टॉप करने की खबर गांव में फैली, लोगों का उनके घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. हर कोई उस बेटी को बधाई देना चाहता था, जिसने पूरे जिले में गांव का नाम रोशन किया है.

पिता ने मांगी प्रशासन से मदद

सरिता के पिता जगत पाल ने लोकल 18 को बताया कि हमारा परिवार साधारण है. मैं स्कूल में शिक्षामित्र हूं. साथ मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता हूं. मेरी बेटी ने तंगी और संघर्षों के बीच अपनी पढ़ाई जारी रखी और दिन-रात मेहनत कर जिले में टॉप किया. इससे हम काफी खुश हैं. पूरा गांव मेरी बेटी को बधाई देने के लिए आ रहा है. अगर बच्ची की पढ़ाई के लिए प्रशासन की ओर से कुछ और सहयोग मिल जाए तो वो काफी आगे तक जा सकती है.

रोज नौ घंटे पढ़ाई

सरिता ने लोकल 18 को बताया कि वो गांव के ही त्यागी इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. आगे सिविल सर्विसेस की तैयारी करना चाहती हैं. रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई कर ये कामयाबी हासिल की है. पढ़ाई के लिए कभी कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की. हमेशा स्कूल में शिक्षकों के सहयोग से पढ़ाई की है. सरिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया.

एसडीएम पहुंचे घर

ऐचवारा गांव के प्रधान सुनील शुक्ला ने लोकल 18 को बताया कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है. हमारे गांव में पहली बार किसी बेटी ने जिला टॉप किया है. एसडीएम मानिकपुर भी बच्ची को बधाई देने उसके घर पहुंचे.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 21:57 ISThomeuttar-pradeshUP Board Result : शिक्षामित्र की बेटी ने लहराया परचम, बधाई देने घर पहुंचे SDM

Source link