UP Board Result : किसान मां-बाप की बेटी ने लहराया परचम, कन्नौज की ये लकड़ी अब बनेगी IAS

admin

सांपों की नो एंट्री, बस गमले में लगाइए ये पौधा और घर बन जाएगा सेफ ज़ोन

Last Updated:April 25, 2025, 17:39 ISTUP Board Class 12th Result 2025 : बेटी के टॉप करने की सूचना मिलते ही किसान पिता झूम उठे. अनुराधा राजपूत तिर्वा के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. उनके पिता राजवीर और मां रीता दोनों किसान हैं.X

यूपी बोर्ड टॉप 10 में 9वीं रैंक की प्राप्तहाइलाइट्सअनुराधा राजपूत ने यूपी बोर्ड में 9वां स्थान हासिल किया.किसान की बेटी ने कन्नौज में 12वीं की परीक्षा में टॉप किया.अनुराधा का सपना आगे चलकर IAS बनने का है.UP Board Result/कन्नौज. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में इत्र नगरी कन्नौज की 12वीं की छात्रा अनुराधा राजपूत ने प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है. किसान की इस बेटी ने जिला टॉप करने के साथ प्रदेश में नौवां स्थान हासिल परचम लहरा तो परिवार गदगद दिखा. बेटी के टॉप करने की सूचना मिलते ही किसान पिता खुशी से झूम उठे. अनुराधा राजपूत तिर्वा क्षेत्र के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं. अनुराधा के पिता राजवीर और मां रीता देवी दोनों किसान हैं. राजवीर की दो बेटियां हैं. अनुराधा शुरुआत से ही पढ़ने में तेज हैं. पढ़ाई में उनकी लगन देखकर उनके माता-पिता उन्हें हर तरह से प्रेरित किया. कई बार आर्थिक समस्याएं भी आईं लेकिन पिता ने हार नहीं मानी.

अनुराधा बताती हैं कि पढ़ाई करने के लिए वो अपना समय निर्धारित करती थीं. मोबाइल से हमेशा दूरी बनाए रखती थीं. सिर्फ जानकारी के लिए ही मोबाइल यूज करतीं. उन्होंने साइंस साइड से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है. कड़ी मेहनत और लगन से ये सफलता मिली है, जिसका श्रेय वो अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं. अनुराधा बताती हैं कि वो आगे चलकर IAS बनना चाहती हैं.

हर सपना होगा पूरा

अनुराधा के पिता राजीव बताते हैं कि अपनी बेटी की सफलता से वे बहुत खुश हैं. अनुराधा पढ़ाई को लेकर हमेशा ही उत्साहित रही है. उसने अपनी पढ़ाई का अलग समय बना रखा था. सुबह जल्दी उठना शाम को समय से पढ़ाई करके सोना, मोबाइल से दूर रहना, उसकी दिनचर्या में शामिल था. मैं किसान हूं और किसानी करके अपना परिवार पालता हूं. मैं चाहता हूं मेरी बेटी और आगे बढ़े. वो जितना पढ़ना चाहेगी मैं उतनी कड़ी मेहनत करके उसे पढ़ाऊंगा. उसका जो सपना है, उसे पूरा करने में साथ दूंगा.
Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 17:39 ISThomeuttar-pradeshUP Board Result : किसान मां-बाप की बेटी ने लहराया परचम, कन्नौज की लकड़ी अब…

Source link