Last Updated:April 25, 2025, 23:05 ISTUP Board Result 2025 : 12वीं में देवी इंटर कॉलेज के छात्र नीरज पासवान और 10वीं में बाबा थानीदास ग्रामीण विद्यापीठ के शुभम सिंह ने मऊ में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर जिला टॉप किया है.X
Toper subham singhहाइलाइट्सनीरज पासवान ने मऊ जिले में 12वीं में टॉप किया.शुभम सिंह ने 10वीं में जिला टॉप किया.घरवालों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.UP Board Toppers 2025/मऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. मऊ जिले में इस वर्ष 40,979 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी, जिनमें 20,902 छात्र और 20,077 छात्राएं शामिल रहे. जिले का कुल पास प्रतिशत 81.31% रहा. एस देवी इंटर कॉलेज मऊ के छात्र नीरज पासवान ने जिले में पहला स्थान हासिल किया. नीरज को 500 में से 455 अंक मिले हैं. 12वीं के नतीजों में जिले में दूसरा स्थान अर्चना मौर्या को मिला.
जश्न का माहौल
10वीं बोर्ड के नतीजों में टॉप टेन में मऊ के दो होनहारों ने जगह बनाई. शुभम सिंह ने 600 में से 572 अंक 95.33% प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है. शुभम अमिला थानीदास के रहने वाले हैं. वे बाबा थानीदास ग्रामीण विद्यापीठ इंटर कॉलेज सोनाडीह के छात्र हैं. शुभम को जनपद में प्रथम स्थान मिलने पर घर में जश्न का माहौल है. परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है. इस सफलता पर बाबा थानीदास ग्रामीण विद्यापीठ इंटर कालेज के प्रिंसिपल संजय कुमार भी शुभम के घर उन्हेंं बधाई देने पहुंचे.
IAS बनने का सपना
शुभम ने बताया कि वो आज बहुत खुश हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, माता पिता और अपने शिक्षकों को दिया है. मैथ और साइंस पर फोकस और 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करने को उन्होंने अपनी सफलता का सीक्रेट कहा. शुभम ने बताया कि वे आगे चलकर वह IAS अफसर बनना चाहते हैं. शुभम के पिता हरिश्चंद्र सिंह व्यवसाय करते हैं.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 23:05 ISThomeuttar-pradeshUP Board Result : जानें मऊ के टॉपर्स से सफलता का सीक्रेट, अब IAS बनने का सपना