Last Updated:April 24, 2025, 22:04 ISTUP Board Result 2025, UP Board 10th 12th Result 2025: UP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जारी होगा. छात्र डिजीलॉकर के जरिए घर बैठे अपनी मार्कशीट और रिजल्ट ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सक…और पढ़ेंUP Board Result 2025, UP Board 10th, 12th Result 2025: डिजिलॉकर से कैसे चेक करें रिजल्ट?हाइलाइट्सUP बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी होगा.छात्र डिजीलॉकर से घर बैठे मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.results.digilocker.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक करें.UP Board Result 2025, UP Board 10th 12th Result 2025: अगर आपने भी यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी हो, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board)कल 25 अप्रैल दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट जारी करेगा. हर साल लाखों छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) की कक्षा 10वीं (हाईस्कूल)और 12वीं(इंटरमीडिएट)की परीक्षा देते हैं. जब रिजल्ट आता है, तो छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए विश्वसनीय और आसान तरीका ढूंढते हैं.ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे यूपी बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.असल में अब डिजीलॉकर (DigiLocker)के जरिए छात्र अपनी मार्कशीट और रिजल्ट को ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं. डिजीलॉकर से UP बोर्ड कक्षा 10 और 12 का परीक्षा परिणाम कैसे देखें ये जान लीजिए.
UP Board 10th 12th Result 2025: डिजीलॉकर (Digi Locker)क्या है?डिजीलॉकर,भारत सरकार की एक डिजिटल सेवा है,जिसमें छात्र अपने डॉक्यूमेंटस सुरक्षित और डिजिटल रूप में रख सकते हैं. CBSE, UP Board जैसे कई बोर्ड अब अपनी डिजिटल मार्कशीट्स यहीं उपलब्ध कराते हैं.इसके लिए परीक्षार्थियों को Digi Locker के रिजल्ट पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाना होगा और यहां जाकर अपना रिजल्ट चेक करना होगा. डिजीलॉकर आने के बाद अब छात्रों को लाइन में लगने या स्कूल जाने की जरूरत नहीं है.वह घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से अपना रिजल्ट और मार्कशीट देख सकते हैं.
Digi Locker: डिजिलॉकर से कैसे चेक करें रिजल्ट?सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर पर Digi Locker के रिजल्ट पोर्टल results.digilocker.gov.in का लिंक खोलें. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद Board Results सेक्शन में जाएं.यहां दी गई लिस्ट में से Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education के विकल्प को चुनें.यहां पर परीक्षा वर्ष 2025 कक्षा 10वीं या 12वीं सेलेक्ट करें.इसके बादअब अपनी जानकारी भरें.कक्षा 10वीं (हाईस्कूल)के लिए: रोल नंबर भरें.इसके बाद अपनीजन्म तिथि डालें.कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट)के लिए: रोल नंबर भरने के बाद माता का नाम भरें.इसके बाद ‘मैंने नियम और शर्तें पढ़ ली हैं और उनसे सहमत हूं’वाले बॉक्स पर क्लिक करें. सबसे आखिरी में Submit बटन पर क्लिक करें.जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
How to Download Marksheet: कैसे डाउनलोड करें डिजिटल मार्कशीट ?रिजल्ट देखने के बाद आप ‘Access Digi Locker Now’बटन पर क्लिक करें.अगर आपने Digi Locker पर पहले से अकाउंट नहीं बनाया है, तो अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद लॉगिन करें. यहां दिए गए ‘Issued Documents’सेक्शन में जाएं.आपकी मार्कशीट वहां डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी.
First Published :April 24, 2025, 22:04 ISThomecareerUP Board Result 2025: घर बैठे कैसे डाउनलोड करें 10वीं, 12वीं की मार्कशीट?