UP Board Result 2025:15 दिन में चेक होगी यूपी बोर्ड की 2 करोड़ 96 लाख कॉपियां, कब आएगा रिजल्‍ट?

admin

UP Board Result 2025:15 दिन में चेक होगी यूपी बोर्ड की 2 करोड़ 96 लाख कॉपियां, कब आएगा रिजल्‍ट?

Last Updated:March 19, 2025, 11:01 ISTUP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग शुरू हो गई है. 143000 टीचर 2.96 करोड़ कॉपियों की जांच करेंगे. नतीजे जल्द जारी होंगे.UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्‍यांकन शुरू.हाइलाइट्सयूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग शुरू हुई.143000 टीचर 2.96 करोड़ कॉपियों की जांच करेंगे.नतीजे जल्द जारी होने की उम्मीद.UP Board Result 2025: उत्‍तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आने वाले हैं. इसके लिए आज से दोनों कक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग शुरू हो गई है. दो अप्रैल तक दोनों परीक्षाओं की कॉपियां जांच ली जाएंगी. 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच के लिए कुल 143000 टीचरों को लगाया गया है. ये टीचर लगभग 2 करोड़ 96 लाख कॉपियों की जांच करेंगे. उम्‍मीद की जा रही है कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्‍यांकन के बाद जल्‍द ही इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.

UP Board 10th 12th Result 2025: किस क्‍लास की कितनी कॉपियांयूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्‍यांकन के लिए पूरे प्रदेश में 261 केंद्र बनाए गए हैं. जहां हाईस्‍कूल की 16322248 कॉपियों को चेक करने के लिए 84122 परीक्षक और 8473 उप प्रधान परीक्षक लगाए गए हैं. इसी तरह इंटरमीडिएट की 13371607 उत्‍तर पुस्‍तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए 50601 परीक्षक और 5471 उप प्रधान परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.

एक टीचर को मिलेंगी कितनी कॉपियां यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कॉपियों के मूल्‍यांकन को लेकर सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को एक गाइडलाइंस जारी की है. यह दिशा निर्देश प्रधानाचार्यों को भी भेजे गए हैं, जिसमें यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि प्रत्‍येक परीक्षक को रोजाना हाईस्‍कूल में 50 और पूरी अवधि में 700 से अधिक कॉपियां जांचने के लिए नही दी जाएगी, हालांकि इसमें यह भी स्‍पष्‍ट किया गया है कि रोजाना कला विषय की 80 कॉपियां दी जा सकती हैं. इसी तरह इंटरमीडिएट के लिए रोजाना एक टीचर को 45 कॉपियां और निर्धारित तिथि तक कुल 600 से अधिक उत्‍तर पुस्‍तिकाएं नहीं दी जाएंगी.

12 दिन में चेक होंगी 15 लाख कॉपियां यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए प्रयागराज जिले में कुल 10 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. यहां के मूल्यांकन केंद्रों पर 15 दिन में 12 लाख कापियां चेक की जाएंगी. डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा. अगर 15 दिन में सभी कापियों का मूल्यांकन न पूरा हुआ तो मूल्यांकन का समय सुबह-शाम बढ़ा दिया जाएगा. डीआईओएस ने बताया कि बाहरी व्यक्तियों का मूल्यांकन केंद्रों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. अगर मूल्यांकन केंद्रों पर कोई बाहरी व्यक्ति मिलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और एफआईआर करके जेल भेज दिया जाएगा. डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक सहित अन्य लोगों के मोबाइल लें जाने पर सख्त प्रतिबंध है, अगर किसी परीक्षक या कर्मचारी सहित अन्य के पास मोबाइल फोन मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जानकारी शासन को दी जाएगी.
First Published :March 19, 2025, 11:01 ISThomecareerUP Board Result 2025:15 दिन में चेक होगी यूपी बोर्ड की 2 करोड़ 96 लाख कॉपियां

Source link