UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. हाईस्कूल कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा में 16059 बालक और 4670 बालिका को मिलाकर कुल 20729 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. परीक्षा में 14619 बालक और 4263 बालिका को मिलाकर कुल 18882 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा में सम्मिलित सभी बालक बालिका हाईस्कूल कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए. बालक और बालिका परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत रहा. इस तरह से हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. यूपी बोर्ड ने देर शाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है।इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्टवही इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में 13395 बालक और 10239 बालिका को मिलाकर कुल 23634 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में 12518 बालक और 9780 बालिका को मिलाकर 22298 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिसमें 11369 बालक और 8915 बालिका को मिलाकर 22284 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए. परीक्षा में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.82 और बालिका परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण परिषद 91.16 फीसदी रहा. सभी इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.97 फीसदी रहा. बोर्ड परीक्षा के नतीजे यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने घोषित किए.FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 22:44 IST