UP Board Result 2024 Date: यूपी बोर्ड की 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

admin

UP Board Result 2024 Date: यूपी बोर्ड की 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट



UP Board 10th, 12th Result 2024 Date: यूपी बोर्ड से कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन आज शुरू हो रहा है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल के अनुसार 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक 13 कार्य दिवसों में कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा. होली के त्यौहार के मध्य नजर 24 मार्च से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा.

यूपी बोर्ड परीक्षा की 3 करोड़ों कॉपियों का होगा मूल्यांकनहाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 हजार 295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. इस तरह से कल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है.

यूपी बोर्ड के कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बनाए गए 260 केंद्रहाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है. 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा. निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी.

3 लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षायूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.

ये भी पढ़ें…सेबी में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस करना होगा ये काम, 89000 से अधिक है सैलरी
.Tags: UP Board, Up board resultFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 08:47 IST



Source link