UP Board result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने आज 25 अप्रैल को इंटरमीडिएट और हाई स्कूल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसी के साथ ही बोर्ड ने कई नए कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं. यही नहीं, बोर्ड ने अपने 100 सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. जी हां, बोर्ड ने आज यानी 25 अप्रैल को पिछले 100 सालों में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है. इससे पहले यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा कराए सम्पन्न कराकर अपना 30 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा था.
यही नहीं इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटर की कॉपियां भी तय समय से एक दिन पहले ही चेक कर ली गई थी और अब रिजल्ट भी रिकॉर्ड समय में जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें यहां दी जा रही हैं-
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 31,16,454 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिनमें से कुल 28,63621 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. इनमें 2570987 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं.
यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में कुल 27,68,180 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिनमें से कुल 2571002 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 19,41,717 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं.
हाइ स्कूल में कुल 89.78 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए. इनमें से छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 फीसदी एवं छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 फीसदी रहा.
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 75.52 फ़ीसदी छात्र पास हुए. इनमें से छात्रों का पास प्रतिशत 69.34 फ़ीसदी तथा छात्राओं का पास प्रतिशत 83 फ़ीसदी रहा.
हाई स्कूल का रिजल्ट इस साल पिछले एक दशक में सबसे अधिक रहा है. वर्ष 2022 की तुलना में छात्रों के पास प्रतिशत में 1.39 फीसदी एवं छात्राओं के पास प्रतिशत में 1.65 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
हांलाकि इंटरमीडिएट का रिज़ल्ट में कमी देखी गई है. पिछले वर्ष के मुक़ाबले इंटरमीडिएट का रिज़ल्ट इस साल 9.81 फीसदी कम रहा है.
हाई स्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन 89698 परीक्षकों ने किया. वहीं 12वी की कॉपियां 54,224 परीक्षकों ने चेक की.
बीते 30 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि यूपी बोर्ड परीक्षा का कोई पेपर लीक नहीं हुआ और न ही प्रश्न पत्रों की रॉन्ग ओपनिंग हुई. जिससे पुनर्परीक्षा नहीं करानी पड़ी.
इस साल जेल में बंद कैदियों ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा दी. इनमें से 59 बंदियों ने हाईस्कूल और 45 बंदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है.
ये भी पढ़ें-UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 89.78 फीसदी पास, प्रियांशी सोनी बने टॉपरUP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं के 27 लाख से अधिक छात्रों के नतीजे घोषित, शुभ छप्रा बने टॉपर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Board Results, Up board resultFIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 15:17 IST
Source link