प्रयागराज. UP Board Result 2023 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा से लेकर रिजल्ट घोषित करने तक रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 मंगलवार को प्रयागराज से घोषित होने जा रहा है. यूपी बोर्ड की वर्ष- 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा कराए संपन्न कराकर करीब 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ चुका है. अब उसकी नजर पिछले 10 वर्ष में सबसे जल्दी 25 अप्रैल को घोषित किए गए परिणाम पर है. सकुशल परीक्षा संपन्न कराने की तरह यूपी बोर्ड अब 25 अप्रैल को परिणाम घोषित कर नया रिकार्ड बनाएगा.
इस दिशा में यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल तेजी से काम कर रहे हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई है. इस शीट का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया था. इसकी निगरानी का कार्य सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को सौंपा गया था.
16 फरवरी से हुई थी परीक्षाइसके पूर्व हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी. हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च और इंटरमीडिएट की 4 मार्च को संपन्न हुई. इसके बाद 18 मार्च से प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कराया गया. कुल 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक अप्रैल तक कराया जाना था, लेकिन बोर्ड ने पहली बार परीक्षकों को प्रशिक्षण देकर मूल्यांकन शुरू कराया, जिसके चलते यह कार्य तय समय से एक दिन पहले यानी 31 मार्च को ही संपन्न हो गया.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
EXCLUSIVE: उमेश पाल का परिवार बोला, CM योगी देवदूत हैं, अतीक ने जो बोया-वही पाया
अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके पालतू कुत्ते भी गमजदा, छोड़ा खाना-पीना, दो की पहले ही हो चुकी है मौत
अतीक-अशरफ हत्याकांड: किसने दी पिस्टल और कौन है आका? जानें शूटर्स ने पुलिस कस्टडी में क्या-क्या उगला
अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर बढ़ाई जाएगी इनाम की राशि, अब होंगी 1 लाख की इनामिया
UP Board Result 2023 Date: 58 लाख से अधिक छात्रों के लिए कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ? देखें अपडेट
कई कोशिशों के बाद हुआ था उमेश पाल का मर्डर, UP में नाम की दहशत कायम रखना चाहता था अतीक
UP Board Result 2023: बड़ी खबर ! आ गई यूपी बोर्ड रिजल्ट की डेट, जानिए कब और कहां मिलेंगे नतीजे ?
अतीक अहमद द्वारा कब्जाई जमीन-मकान पीड़ितों को वापस लौटाएगी योगी सरकार, गठित होगा आयोग
VIDEO: माफिया अतीक का खौफ फैलाने के लिए पीटते थे गुर्गे, बेटे के फ्लैट में देते थे ‘थर्ड डिग्री’
Prayagraj: अतीक अहमद के चकिया वाले दफ्तर में मिले खून से सने कपड़े, चाकू और धब्बे, नजारा देख पुलिस भी हैरान
Atique-Ashraf Murder: तीनों आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, चित्रकूट से बना था फर्जी आधार कार्ड, जानें और क्या?
उत्तर प्रदेश
कल आएगा रिजल्टमूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए थे. अब परिणाम घोषित किए जाने को लेकर तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है. पिछले 10 वर्ष का रिकार्ड तोड़ते हुए यूपी बोर्ड 25 अप्रैल को परिणाम घोषित करने जा रहा है. पिछले 10 वर्ष में दो बार अप्रैल में परिणाम घोषित हुआ है. एक बार 2018 में 29 अप्रैल को तथा दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को. ऐसे में बोर्ड नया रिकार्ड बनाने की तैयारी में तेजी से जुटा है.
महत्वपूर्ण आंकड़े
हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थी- 31,16,487
इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थी- 27,69,258
परीक्षार्थियों की कुल संख्या- 58,85,745
हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा शुरू हुई- 16 फरवरी से
हाईस्कूल की परीक्षा संपन्न- 03 मार्च
इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न-04 मार्च
मूल्यांकन शुरू हुआ- 18 मार्च
मूल्यांकन पूर्ण हुआ- 31 मार्च
ये भी पढें-UP Board Result 2023: बड़ी खबर ! आ गई यूपी बोर्ड रिजल्ट की डेट, जानिए कब और कहां मिलेंगे नतीजे ?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Board Results, Up board result, UP Board ResultsFIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 17:06 IST
Source link