मंगला तिवारी/मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए. मिर्जापुर जनपद में गौरव दुबे ने इंटरमीडिएट में टॉप किया है. 95 प्रतिशत अंकों के साथ गौरव दुबे पूरे जिले में अव्वल रहे हैं. गौरव मवैया में स्थित मिश्रीलाल इंटर कॉलेज के छात्र हैं. नतीजे घोषित होते ही स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है. गौरव के परिजन और स्कूल के शिक्षक इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं.
गौरव दुबे ने बताया कि उन्हें पूरे जनपद में टॉप करने की उम्मीद नहीं थी, हालांकि यह जानते थे कि अच्छा अंक जरूर आएगा. गौरव अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों और परिजनों को दिया है . गौरव ने कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने का सबसे बड़ा मंत्र नियमित पढ़ाई और सेल्फ स्टडी करना ही है. साथ ही शिक्षकों के बताए गए निर्देश को अक्षरशः पालन करना भी बहुत आवश्यक है.
इंजीनियर बनना चाहते हैं गौरवगौरव दुबे कोन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले तिलठी गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता विष्णु शंकर दुबे टीवी मैकेनिक हैं. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले गौरव आगे इंजीनियर बनना चाहते है. सोशल मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया में यूट्यूब और व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई के लिए करते हैं. गौरव के पिता विष्णु शंकर ने बताया कि आज बहुत खुशी का पल है. जीवन में पहली बार इतनी प्रसन्नता मिली है. गौरव ने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.
विद्यालय परिवार को शुरू से था यकीनमिश्रीलाल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र गौरव ने पूरे जनपद में टॉप किया है. यह पूरे स्कूल के लिए गौरव का क्षण है. गौरव पर पूरे विद्यालय को शुरू से यकीन था. वह नियमित रूप से कक्षाओं में मौजूद रहता था. स्कूल द्वारा लिए गए सभी टेस्ट और परीक्षाओं में उसका प्रदर्शन अच्छा रहता था. साथ ही गौरव विद्यालय में आयोजित समस्त प्रतियोगिता में भाग भी लेता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 21:24 IST
Source link