UP Board Result 2023: प्रयागराज के चार मेधावी प्रदेश की टॉप 5 सूची में, 12वीं में लहराया परचम

admin

UP Board Result 2023: प्रयागराज के चार मेधावी प्रदेश की टॉप 5 सूची में, 12वीं में लहराया परचम



अमित सिंह/प्रयागराज: यूपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणाम में प्रयागराज टॉप फाइव में जगह बनाने में सफल रहा. खास बात यह है कि जहां इंटरमीडिएट रिजल्ट के टॉप फाइव में प्रयागराज के कुल 4 विद्यार्थी रहे, वहीं हाईस्कूल रिजल्ट के टॉप फाइव की सूची में प्रयागराज गायब रहा.

इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज की सुभाषना ने 96.80 फीसद अंक प्राप्त किया है. वह प्रदेश में चौथे स्थान पर रही. बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलाई का पुरा बाबूगंज की छात्रा को 500 में से 484 अंक मिले हैं. वहीं प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहे प्रयागराज के अनुज सिंह, नंदनी, फोजिया नाज ने 483 अंक प्राप्त किए हैं. अनुज एसबीएम इंटर कॉलेज नगर नैनी, नंदनी एमआरडी आजाद नगर डीपी हंडिया और फौजिया नाज बच्चा राम इंटरमीडिएट कॉलेज भिलाई का पूरा बाबूगंज की छात्रा हैं.

कुल 58 लाख परीक्षार्थी थे पंजीकृतवर्ष 2022-23 सत्र में दसवीं और बारहवीं में 4 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है, जिसके कारण वह विद्यार्थी फेल की सूची में आ गए हैं. कुल 4,31,571 छात्रों में से दसवीं कक्षा के 2,08,953 छात्र और बारहवीं कक्षा के 2,22,618 छात्र इस परीक्षा में नहीं शामिल हो पाए. 16 फरवरी 2023 से परीक्षा प्रारंभ हुई थी. इसके लिए 8753 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए थे, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj News, Up board result, UP newsFIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 23:20 IST



Source link