UP Board Result 2023: लिपिक के बेटे…किसान की बेटी ने टॉप 5 में बनाया स्थान, बढ़ाया कन्नौज का मान

admin

UP Board Result 2023: लिपिक के बेटे...किसान की बेटी ने टॉप 5 में बनाया स्थान, बढ़ाया कन्नौज का मान



अंजली शर्मा/कन्नौज. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 में कन्नौज के 14 मेधावी छात्रों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है. इन छात्रों में इंटर के पीयूष तोमर ने 96.80 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में चौथा और जिले में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा प्राची सिंह ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवा व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया.मीडिया से बात करते हुए प्राची ने बताया कि उसके पिता एक किसान हैं. आलू, मक्का की खेती कर बड़ी मुश्किलों से उसे पढ़ाया है. वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है. वहीं, छात्र पीयूष तोमर ने बताया कि उसके पिता एक प्राइवेट स्कूल में क्लर्क हैं. खुद कष्ट में रहे लेकिन उसको पढ़ाई के हर संसाधन मुहैया कराया. आज जो उपलब्धि मिली उसका श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को जाता है. छात्र पीयूष आगे पढ़कर आईआईटी में जाना चाहते हैं.किसान की बेटी को मिला पांचवा स्थानछात्रा प्राची के पिता बताते हैं कि वह पेशे से किसान हैं और आलू और मक्का की खेती करते हैं. लेकिन इन खेती से भी बच्चों को पढ़ाना बड़ा मुश्किल था. ऐसे में वह पार्ट टाइम गाड़ियां भी चलाते हैं. ऐसे में बच्ची को इस मुकाम पर देखकर पिता भावुक दिखे. वहीं पीयूष के पिता एक सरकारी विद्यालय में प्राइवेट लिपिक हैं. जैसे तैसे करके बेटे हो अच्छी से अच्छी शिक्षा दी, जिसके फलस्वरूप आज बेटे ने नाम रौशन कर दिया.इंटरमीडिएट के 14 बच्चे टॉप टेन मेंकन्नौज जिला विद्यालय निरीक्षक रामबाबू ने बताया कि जिले से इंटरमीडिएट के 14 बच्चे टॉप टेन में हैं. वहीं हाईस्कूल के एक छात्र ने टॉप टेन में प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान हासिल किया है. छात्रों ने स्वयं बताया कि शिक्षा लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं. अगर छात्र अच्छे मन से पढ़ाई करेंगे तो हर जगह शिक्षक अच्छे ही होते हैं और वह शिक्षा के स्तर को ऊपर बढ़ा सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 23:48 IST



Source link