UP Board Result 2022: पिछले साल कैसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट? जानिए यहां

admin

UP Board Result 2022: पिछले साल कैसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट? जानिए यहां



UP Board Result 2022, UP Board Previous Year Result: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के 47 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार अब खत्म होने को है. बोर्ड द्वारा कुछ ही घंटों में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपने रोल नंबर एवं स्कूल कोड की मदद से नतीजे देख सकेंगे. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 10वीं कक्षा का रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे एवं 12वीं का रिजल्ट शाम 4:00 बजे जारी किया जाएगा.
नतीजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की निदेशक सरिता तिवारी एवं बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल जारी करेंगे. फिलहाल यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का पिछले वर्ष का रिजल्ट कैसा रहा था, आइए जानते हैं उसके बारे में.
बता दें कि वर्ष 2021 में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार था जब बिना परीक्षा के छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया था. नतीजों के अनुसार 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत 99.52 फीसदी एवं 12वीं का पास प्रतिशत 97.88% था. इसमें कक्षा 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 99.52% एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 99.55 फीसदी था. वहीं 12वीं कक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 97.47% एवं लड़कियों का पास प्रतिशत 98.40 फ़ीसदी था.
इसके अलावा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 से जो छात्र असंतुष्ट थे उन्हें अंक सुधारने के लिए मौका दिया गया था. जिसके लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष यूपी बोर्ड का पास प्रतिशत कम रह सकता है. फिलहाल यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in एवं News18Hindi.com पर नजर बनाए रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें-UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक, जानें रिजल्ट संबंधी जरुरी नियमUP Board Result 2022: कहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे, जानिए यहांब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Board result, UP Board ResultsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 09:40 IST



Source link