Uttar Pradesh

UP Board : नौवीं, 10वीं के छात्र बनाएंगे महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों की सुरक्षा पर प्रोजेक्ट, मिलेंगे 30 नंबर



प्रयागराज. यूपी बोर्ड के नौवीं और 10वीं के सिलेबस में अब 30 नंबर का प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल होगा. यह प्रोजेक्ट वर्क सामाजिक विज्ञान विषय में इसी शैक्षिक सत्र 2023-24 से लागू होगा. यह कदम सेफ सिटी प्रोजेक्ट को यूपी बोर्ड में शामिल किए जाने के तहत उठाया गया है. इसका मकसद छात्रों को अपनी सुरक्षा, महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों की सुरक्षा के प्रति सतर्क और जागरूक करना है. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत नौवीं और 10वीं के छात्रों को महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों की सुरक्षा से संबंधित प्रोजेक्ट वर्क करने होंगे.

प्रोजेक्ट वर्क में छात्रों को यातायात सुरक्षा, महिला सुरक्षा, दिव्यांगजन सुरक्षा से संबंधित घटनाओं को एकत्र कर उसे पर लिखने का कार्य दिया जाएगा. इन समस्याओं से बचाव के लिए छात्र छात्राएं सुझाव लिखेंगे और सरकारी हेल्पलाइनों की भी जानकारी हासिल करेंगे. साथ ही वे भारत के स्वाधीनता संग्राम में महिलाओं के योगदान की सूची भी बनाएंगे.

पर्यावरण की समस्याओं का तलाशेंगे हल

प्रोजेक्ट वर्क में नौवीं और 10वीं के छात्र भूगोल में स्थानीय पर्यावरणीय समस्याओं की सूची बनाकर उसके निदान के उपाय भी तलाशेंगे. यूपी बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार छात्र नगरों में वर्तमान पर्यावरणीय समस्याओं की सूची बनाएंगे और उसे बचाने के लिए उपाय लिखेंगे. इस संबंध में यूपी बोर्ड ने सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया है.
.Tags: Educatin, Education news, UP BoardFIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 21:23 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top