UP Board के इन एग्जाम सेंटरों का हुआ निरीक्षण, कई खामियां उजागर, बोर्ड ने उठाया ये कदम

admin

UP Board के इन एग्जाम सेंटरों का हुआ निरीक्षण, कई खामियां उजागर, बोर्ड ने उठाया ये कदम

Last Updated:March 01, 2025, 21:37 ISTUP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सेंटर का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई खामियां पाई गई. इसके बाद बोर्ड ने इसे सुधारने के निर्देश दिए हैं. UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया.UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से अधिकारियों ने प्रयागराज जिले के 10 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं, जिन्हें जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं.

निरीक्षण के दौरान मिली प्रमुख खामियांरिजर्व सेट की सुरक्षा में लापरवाही – कई परीक्षा केंद्रों पर रिजर्व प्रश्नपत्र सेट की आलमारी की चाबी थाने में जमा नहीं थी, जो सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को बताता है.स्ट्रांग रूम की लॉग बुक का अभाव – कुछ केंद्रों में स्ट्रांग रूम की लॉग बुक नहीं पाई गई, जो परीक्षा सामग्री की निगरानी और सुरक्षा के लिए आवश्यक होती है.कक्ष निरीक्षकों के पास प्रमाण पत्र नहीं – कई परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के पास डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) द्वारा जारी प्रमाण पत्र नहीं था.बेसिक सुविधाओं की कमी – एक परीक्षा केंद्र पर लाइट व्यवस्था और सीटिंग प्लान सही नहीं था, जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को असुविधा हो सकती थी.

सुधार के लिए दिए गए निर्देशयूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इन खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विशेष रूप से डीआईओएस प्रयागराज को सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. इस निरीक्षण दल में यूपी बोर्ड के कई सीनियर अधिकारी शामिल थे, जिनमें अपर सचिव विभा मिश्रा, अपर सचिव सरदार सिंह, अपर सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, अपर सचिव स्कंद शुक्ल, उप सचिव आनंद कुमार त्रिपाठी, उप सचिव श्रद्धा शुक्ला, उप सचिव सुनील कुमार सिंह, उप सचिव नंदिनी श्रीवास्तव, उप सचिव डॉ. पूनम मिश्रा और उप सचिव चेतन त्रिपाठी शामिल हैं.

इस निरीक्षण से परीक्षा केंद्रों की खामियां उजागर हुईं, जिनका समय रहते सुधार करना आवश्यक है. यूपी बोर्ड प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि परीक्षाएं बिना किसी समस्या के संपन्न हो सकें.

ये भी पढ़ें…B.Tech की डिग्री, IAF में मिली फ्लाइंग ऑफिसर की नौकरी, अब बनीं पहली महिला जगुआर पायलटकोंकण रेलवे ने इन पदों का रिजल्ट konkanrailway.com पर किया जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
First Published :March 01, 2025, 21:37 ISThomecareerUP Board के इन एग्जाम सेंटरों का हुआ निरीक्षण, कई खामियां उजागर

Source link