नई दिल्ली (UP Board Exam 2024). भारत में 70 से ज्यादा शिक्षा बोर्ड हैं. इनमें से सीबीएसई और सीआईएससीई (आईसीएसई, आईएससी) नेशनल बोर्ड हैं, आईबी इंटरनेशनल बोर्ड है और बाकी सभी स्टेट बोर्ड हैं. हर एजुकेशन बोर्ड की अपनी खासियत है और काम करने का अपना तरीका. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कुछ मामलों में दुनियाभर के सभी बोर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड साल में दो परीक्षाएं करवाता है- कक्षा 10वीं और 12वीं की. यूपी बोर्ड के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं (UPMSP Exam). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर बोर्ड के इतिहास से लेकर आज तक की कई रोचक जानकारियां दी गई हैं.
100 साल से भी पुराना है बोर्डयूनाइटेड प्रॉविंसेस लेजिस्लेटिव काउंसिल के एक एक्ट के जरिए 1921 में यूपी बोर्ड की स्थापना की गई थी. इस बोर्ड ने अपनी पहली परीक्षा 1923 में आयोजित की थी. यह भारत के उन पहले शिक्षा बोर्ड में शामिल है, जिन्होंने शुरुआत से ही 10+2 एग्जामिनेशन सिस्टम को अपनाया था. 1923 से पहले हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रयागराज यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती थी.
दुनिया की सबसे बड़ी एग्जामिनिंग बॉडीयूपी बोर्ड के पास स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही थी. ऐसे में इसके 4 रीजनल ऑफिस स्थापित किए गए थे- मेरठ (1973), वाराणसी (1978), बरेली (1981) और प्रयागराज (1987). साल 2000 में उत्तराखंड बन जाने पर रामनगर ऑफिस को सूची से बाहर कर दिया गया था. यूपी बोर्ड को दुनिया की सबसे बड़ी स्कूल एग्जामिनिंग बॉडी माना जाता है.
20 हजार से ज्यादा हैं स्कूलउत्तर प्रदेश में कुछ सेकंडरी स्कूल सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं. लेकिन अधिकतर स्कूल यूपी बोर्ड से ही संबद्ध हैं. मौजूदा दौर में 22 हजार से ज्यादा स्कूल यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध हैं (UP Board Schools). बोर्ड हर साल करीब 64 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार करता है (UP Board Result).
ये भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा? नीट पीजी की काउंसलिंग कब और कैसे होगी?
बोर्ड परीक्षा के टॉपर कैसे बनें? नोट करें खास टिप्स, रिजल्ट में छाएगा नाम
.Tags: Cbse board, UP Board, UP Board Exam, Up board resultFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 21:58 IST
Source link