रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज: होली के पहले यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हो गई थीं. अब पर्व के बाद कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है. 18 मार्च से मूल्यांकन शुरू होने हैं. इसके लिए प्रदेश भर में 257 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगाए गए परीक्षकों को पहली बार प्रशिक्षण देकर समझाया जाएगा कि इस दौरान किस तरह सतर्कता बरतनी है.
पिछले वर्ष स्क्रूटनी में कई परीक्षार्थियों के अंक में परिवर्तन हुआ था, यहां तक कि प्रदेश की मेरिट सूची भी प्रभावित हो गई थी. इसी को देखते हुए यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने मूल्यांकन के पहले परीक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों के लिए खास प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. बोर्ड के सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव को भी इसमें शामिल किया गया है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
होली मस्त अंदाज में मनाने के नेहरू के कई किस्से, तीनमूर्ति भवन में जुटती थी भीड़
अब बिना दर्द झेले कैंसर का इलाज होगा संभव, भारतीय वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी
उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम, गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
उमेश पाल मर्डर: शूटआउट से 5 दिन पहले शार्प शूटर से मिली थी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, CCTV में हुईं कैद
UP Board Exam 2023: 30 सालों में पहली बार! न कोई पेपर रद्द हुआ, न लीक, इस बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड
उमेश पाल मर्डर केस: भूख-बीमारी से दम तोड़ रहे अतीक अहमद के विदेशी नस्ल के कुत्ते, दो की हो चुकी मौत
उमेश पाल हत्याकांड: बरेली जेल में अशरफ ने अतीक के बेटे असद को समझया था प्लान, 9 गुर्गों के साथ हुई थी मुलाकात
UP Board Result 2023: 18 मार्च से चेक होंगी यूपी बोर्ड परीक्षा की 3.19 करोड़ कॉपियां, 1 लाख से अधिक शिक्षक होंगे नियुक्त
अतीक अहमद ने जब हड़पी सोनिया गांधी के रिश्तेदार की प्रॉपर्टी, वापस दिलाने के लिए PMO को करना पड़ा था दखल
Rajju Bhaiya University: रज्जू भैया विश्वविद्यालय में होगा 7 नए पाठ्यक्रमों का संचालन, अप्रैल से होगा नए सत्र में प्रवेश
MLA बनना चाहता था उमेश पाल, बीजेपी छोड़कर थामा था सपा का दामन, टिकट के लिए दिए थे 20 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पूरी सावधानीयूपी बोर्ड का मानना है कि परीक्षार्थियों के भविष्य के लिए जिस प्रकार नकलविहीन एवं स्वच्छता पूर्ण परीक्षाओं का आयोजन कराया गया. उसी तरह परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का त्रुटि रहित मूल्यांकन कराया जाना जरूरी है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय कार्यालय के परिक्षेत्र में शामिल जनपदों में बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रक, प्रधानाचार्य का प्रशिक्षण शिविर क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर आयोजित कराया जाएगा.
उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षित करेंगेप्रशिक्षण के लिए ऑडियो व वीडियो एवं निर्देश पुस्तिका के रूप में प्रशिक्षण मॉड्यूल क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तैयार कराने के निर्देश परीक्षा संपन्न होने के साथ ही बोर्ड सचिव ने दिए थे. इसके बाद उप नियंत्रक/ प्रधानाचार्य अपने-अपने मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन प्रारंभ होने के पहले उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए नियुक्त शिक्षकों एवं उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj News, Special training, UP Board Exam, UP newsFIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 18:37 IST
Source link