रिपोर्ट : मंगला तिवारी
मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार योगी सरकार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पहले से ज्यादा सख्त नजर आ रही है और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्पष्ट निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
मिर्जापुर जनपद में कुल 118 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें राजकीय विद्यालय 7, अशासकीय 46, वित्तविहीन विद्यालय 65 हैं. इन केंद्रों पर 10वीं और 12वीं के क्रमशः 46675 और 35924 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे. 13 वित्तविहीन विद्यालयों को विशेष निगरानी वाली सूची में रखा गया है, जो परीक्षा केंद्र में शामिल हैं. साथ ही नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों को 8 जोन और 15 सेक्टर में विभाजित करते हुए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
जनपद में धारा 144 लागू : एडीएम
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा अवधि में केंद्रों से लगभग 1 किलोमीटर की परिधि में फोटो कॉपी, फोटो स्कैनर की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इसके अलावा सभी केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित कराएंगे की सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह काम करे. केंद्र पर ड्यूटी कर रहे सभी लोगों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य रहेगा. साथ ही किसी भी प्रकार के अनधृकित व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी.
एनएसए के तहत कार्रवाई : डीएम
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि जनपद में नकल विहीन बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी. ऐसे में परीक्षा में बाधा डालने व व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिले में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों का भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 10th-12th students, Mirzapur news, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 22:27 IST
Source link