up board exam 66 munna bhai arrested in 6 days girls caught giving exam place of aunt niece and sister in law and other

admin

up board exam 66 munna bhai arrested in 6 days girls caught giving exam place of aunt niece and sister in law and other



UP Board Exam 2023, UP Board Exam Cheating Case : यूपी बोर्ड परीक्षा के 6 दिन हो चुके हैं. नकल पर तमाम कोशिशों के बावजूद बड़ी संख्या में नकलची, नकल माफिया और मुन्नाभाई पकड़े जा रहे हैं. कहीं भाभी की जगह ननद पेपर देते हुए पकड़ी गई तो कहीं बुआ के बेटे की जगह परीक्षा देता भतीजा. कई सारे मुन्नाभाई पैसे लेकर किसी और छात्र की जगह पर परीक्षा देते हुए धरे जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई परीक्षा केंद्रों पर फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र लेकर धड़ल्ले से खुलेआम नकल हो रही है. ऐसा ही केस गाजीपुर जिले में हुआ है. जहां से 13 नकलची गिरफ्तार हुए हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले प्रशासन ने कहा था कि नकल माफियाओं पर गैंगेस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी. लेकिन नकलची इसे धता बताते दिख रहे हैं. हालांकि कार्रवाई भी हो रही है. यूपी बोर्ड की 6 दिन की परीक्षा में 66 से अधिक मुन्नाभाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

बुआ के बेटे की परीक्षा देते धराया भतीजा

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Board exam 2023 : 10वीं, 12वीं के कॉमर्स, सिलाई और अरबी फारसी पेपर में भी 2000 से अधिक छात्र रहे गैरहाजिर

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं संस्कृत में गलत था एक सवाल, क्या मिलेंगे पूरे नंबर?

Taste of Lucknow: विदेशों तक मशहूर यह बेहतरीन जायका, अबकी लखनऊ आएं तो जरूर याद रखें यह पता

विधानसभा में गरजे अखिलेश यादव, कहा- जातीय जनगणना बिहार में हो सकती है तो UP में क्यों नहीं ?

Success Story: 100 रुपये के लिए किया संघर्ष, पहले PCS और फिर बनीं मिसेज इंडिया

UP IPS Transfer: योगी सरकार ने 15 IPS अफसरों के किए ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती

Astrology: नाम में बहुत कुछ रखा है जनाब, पहले लेटर का असर क्या होता है जानें ज्योतिषाचार्य विनय पांडे से

खांसी और गले के दर्द को गायब कर देगा सेब का सिरका ! 3 चीजों के साथ मिलाकर करें उपयोग, आज़माएं 3 घरेलू नुस्खे

Success Story: ‘फिजिक्सवाला’ ने छोड़ दी थी पढ़ाई, 8 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक, अब बनेंगे दूल्‍हा

तेज प्रताप यादव के सपने में आए मुलायम सिंह यादव, वृंदावन का रास्ता, साइकिल से सैफई घूमे, फिर दिया ये गिफ्ट…

Holi: होली पर ’50 करोड़’ रुपये खर्च करते थे अवध के ये नवाब, बेगम गाती थीं गीत

उत्तर प्रदेश

देवरिया जिले के एक परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा एक मुन्नाभाई पकड़ा गया. वह अपनी बुआ के बेटे की जगह पर परीक्षा दे रहा था. मामला देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज का है. युवक अपनी बुआ के बेटे की जगह गणित का पेपर दे रहा था.

गाजीपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार 13 आरोपी.

भाभी की जगह पेपर दे रही थी ननद

बस्ती जिले में एक लड़की को रिश्तेदारी निभाना महंगा पड़ा गया. वह अपनी भाभी की जगह हाईस्कूल का पेपर दे रही थी. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह मामला त्रिवेणी राम बालिका इंटर कॉलेज का है.

मौसी का पेपर देते पकड़ी गई युवती

यूपी बोर्ड परीक्षा में रिश्तेदारी निभाने का एक और मामला आया है. लखीमपुर खीरी जिले में एक परीक्षा केंद्र पर एक लड़की अपनी मौसी की जगह गृह विज्ञान का पेपर दे रही थी. सीमा देवी नाम की लड़की अपनी मौसी सीमा देवी के स्थान पर पेपर दे रही थी. उसने एक ही नाम होने का फायदा उठाने की कोशिश की. लेकिन पकड़ी गई. उसके खिलाफ मुकदमा हो गया है.

मामी की जगह भांजी दे रही थी परीक्षा

16 फरवरी को यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी. पहले ही दिन बुलंदशहर के खुर्जा में एक छात्रा अपनी मामी की जगह पर परीक्षा देती पकड़ी गई थी. यह मामला खुर्जा के यह मामला परीक्षा के पहले दिन खुर्जा के महादेवी अयोध्या नाथ कन्या इंटर कॉलेज किला रोड का है. छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें Dinesh MN : वह आईपीएस जो खुद जेल में रहा सात साल, रिश्वतखोरों और अपराधियों के लिए है कालInternship News: किसी ने की फ्री में इंटर्नशिप, किसी को मिले कुछ हजार रुपये, चौंका देगा इस कंपनी का ऑफर!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 10th exam, Board Exams 2023, Class 12th Exams, UP Board ExaminationsFIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 03:07 IST



Source link