प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दूसरे दिन की बोर्ड परीक्षा (23 फरवरी) भी सकुशल संपन्न हुई. दूसरे दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 28 हजार 513 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में हाईस्कूल की पालि, अरबी, फारसी भाषाओं और इंटरमीडिएट के नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में में हाई स्कूल की संगीत गायन और इंटरमीडिएट की व्यावसायिक एवं कृषि वर्ग की परीक्षा संपन्न हुई.
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल और धांधली रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. दूसरे दिन की परीक्षा में इंटरमीडिएट का एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया. जबकि पहले दिन हाईस्कूल के पांच परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे.
कितने परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
यूपी बोर्ड के अनुसार दूसरे दिन की परीक्षा में पहली पाली में 3 लाख 72 हजार 936 परीक्षार्थियों में से 25 हजार 916 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में कुल पंजीकृत 74 हजार 560 परीक्षार्थियों में से 2597 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह दोनों पालियों में कुल 28 हजार 513 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
7 हजार से अधिक केंद्रों पर हुई परीक्षा
23 फरवरी को पहली पाली में कुल 7376 परीक्षा केंद्रों पर और द्वितीय पाली में कुल 2238 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा पर बोर्ड मुख्यालय में बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नजर रखी जा रही है.
.Tags: Board exam news, Education news, UP Board ExaminationsFIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 18:28 IST
Source link