UP Board exam 2024: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का एग्जाम सेंटर ऐसे होगा तय

admin

UP Board exam 2024: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का एग्जाम सेंटर ऐसे होगा तय



UP Board exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला आया है. जिओ लोकेशन के आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा. परीक्षा केंद्रों के बीच परस्पर दूरी के निर्धारण के लिए जिओ लोकेशन लिया जाएगा. यूपी बोर्ड ने इसके लिए एपीआई युक्त एक नया मोबाइल ऐप तैयार किया है.

सभी प्रधानाचार्य अपने एंड्रॉयड फोन में जो वर्जन 10 या उसके ऊपर का हो उसमें यूपी बोर्ड की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए प्रधानाचार्य विद्यालय के प्रांगण से विद्यालय की फोटो क्लिक करेंगे, फोटो क्लिक करते ही विद्यालय की फोटो के साथ विद्यालय की जियो लोकेशन आ जाएगी.

दूरी संबंधी कठिनाई समाप्तविद्यालय की लोकेशन का अक्षांश एवं देशांतर यूपी बोर्ड के सर्वर पर स्वतः अपलोड हो जाएगा. प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों की भौतिक संसाधन युक्त आधारभूत सूचनाएं पूरी तरह से त्रुटिरहित अपलोड होंगी. इससे परीक्षा के निर्धारण में दूरी संबंधी कठिनाई समाप्त हो जाएगी.यूपी बोर्ड ने इसके लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in को एक्टिव कर दिया है.

इससे यूपी बोर्ड में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण प्रक्रिया और अधिक मजबूत और पारदर्शी होगी. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने जियो लोकेशन के आधार पर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का आदेश दिया है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में यूपी बोर्ड ने कवायद शुरू की.

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा 8753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. पूरे प्रदेश में 27 हजार से ज्यादा यूपी बोर्ड के विद्यालय हैं.

ये भी पढे़ं-देश की कौन सी यूनिवर्सिटी से पढ़कर बने सबसे ज्यादा IAS-IPSमजदूर की बेटी ने NEET टॉप कर पाया एम्स में दाखिला, बनी मिसाल
.Tags: UP BoardFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 22:57 IST



Source link