UP Board Exam 2024 : अब क्यूआर कोड से होगी कक्ष निरीक्षकों की पहचान, पहली बार मिलेगा कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र

admin

UP Board Exam 2024 : अब क्यूआर कोड से होगी कक्ष निरीक्षकों की पहचान, पहली बार मिलेगा कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र



UP Board Exam 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह नकली विहीन कराने की हर संभव तैयारी कर रहा है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों को अलग परिचय पत्र देने की योजना इसमें से एक है. अब बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की मनमानी नहीं चल पाएगी.

परीक्षा के दौरान जिन कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें हाथ से लिखा हुआ परिचय पत्र नहीं दिया जाएगा. बल्कि उनके लिए क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र तैयार किए जा रहे हैं. कक्ष निरीक्षकों की पहचान क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र से होगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की जा रही है.

2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों की लगेगी ड्यूटी

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया है कि इस बार की बोर्ड परीक्षा में करीब 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी.इन्हें पहली बार इस तरह क्यूआर कोड वाले परिचय पत्र दिए जा रहे हैं. यह परिचय पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल से डाउनलोड करके आवंटित परीक्षा केंद्रों का विवरण अंकित करके संबंधित कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

जिला विद्यालय निरीक्षक लगाएंगे ड्यूटी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षण के लिए और परीक्षा संबंधी अन्य विविध कार्यों के लिए संबंधित अध्यापकों/प्रधानाचार्यों व अन्य कार्मिकों की ड्यूटी पहले की ही तरह जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा ही लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें Rajasthan Board Exam 2024 Date: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का टाइम टेबल जारी, इस डेट से होगा एग्जाम

School Closed: यूपी के इस जिले में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने दिए आदेश

.Tags: Board exams, Education news, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 21:05 IST



Source link