नई दिल्ली. UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में करेगी. इन परीक्षाओं में 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे. इनमें से 31,16,458 स्टूडेंट्स 10वीं की और 27,50,871 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे. बता दें कि इस संदर्भ में सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई हैं. परीक्षा का आयोजन एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक किया जाएगा.
खास बात यह है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी 2023 तक सभी स्कूलों को अपने यहां सिलेबस खत्म करना होगा. इसके बाद जनवरी के तीसरे हफ्ते में स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करने होंगे. प्री बोर्ड परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
UP Board Exam 2023: कब आएगा टाइम टेबलयूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जनवरी 2023 में जारी होने की संभावना है. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह है कि एग्जाम के लिए अभी से तैयारी में लग जाएं. टाइम टेबल का इंतजार ना करें. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया जाएगा.ये भी पढ़ें…इस राज्य में शुरू हुई आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली, शामिल होने से पहले पढ़ें ये डिटेलट्रेनिंग एवं स्किल डेवलपमेंट विभाग में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Board exam, UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 15:02 IST
Source link