नई दिल्ली. UP Board Exam 2023 Latest Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित करेगी. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वालों को फॉर्म में करेक्शन का एक और मौका दिया गया है. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करना हो वो यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सकते हैं.
आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए लिंक एक्टिव कर दी गई है. स्टूडेंट 28 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट में लिंक के माध्यम से सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने विज्ञप्ति जारी करके सूचना दी है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
UP Board Exam 2023: इन चीजों में कर सकते हैं सुधारस्टूडेंट अपने परीक्षा फार्म में केवल चयनित विषय, जेंडर कोड, दिव्यांगता कोड, नाम, माता-पिता के नाम की स्पेलिंग, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और फोटो को अपडेट कर सकते हैं. इसके साथ ही संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य ऑनलाइन पंजीकृत सभी संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन अपलोड शैक्षिक विवरणों की त्रुटि सुधार करेंगे.ये भी पढ़ें-IAS Success Story: एक साथ आईएएस बनीं दो बहनें, पढ़िए जैन सिस्टर्स की सक्सेस स्टोरीSuccess Story : पुलिस वाले ने पिता को मारा थप्पड़ तो बेटे ने जज बनकर दिया करारा जवाब… हकीकत है कहानी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Board exam, UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 15:14 IST
Source link