up board exam 2023 voter 99 thousand high school intermediate students absent in sanskrti and drawing subject exams

admin

up board exam 2023 voter 99 thousand high school intermediate students absent in sanskrti and drawing subject exams



UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल औरर इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार को 8353 केंद्रों पर संपन्न हुई. सुबह की शिफ्ट में हाईस्कूल के संस्कृत विषय और इंटरमीडिएट के चित्रकाला विषय की परीक्षाएं हुई. हाईस्कूल के संस्कृत विषय के लिए 333331 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें से 25 हजार 458 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं 12वीं के चित्रकला विषय के लिए 594373 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 72185 छात्र गैरहाजिर रहे.परीक्षाएं छोड़ने का सिलसिला संगीत वादन जैसे विषयों में भी देखा गया. दूसरी पाली में हाईस्कूल की संगीत वादन विषय की परीक्षा 120 छात्रों ने छोड़ी. इस विषय के लिए 2608 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, इंटरमीडिएट की भाषा विषयों की परीक्षा में 2185 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. भाषा विषयों के लिए 26366 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

पहली पारी में 9000 से ज्यादा रहे गैर हाजिर

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि बुधवार को पहली शिफ्ट में 96746 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. जबकि दूसरी शिफ्ट में 2305 बच्चे गैरहाजिर रहे. यूपी बोर्ड सचिव ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है. बता दें कि प्रशासन की सख्ती के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र गैर हाजिर देखे जा रहे हैं. गणित विषय की परीक्षा एक लाख 68 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ दी थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें-UP में कैसे बनते हैं प्राइमरी, अपर प्राइमरी, TGT और PGT सरकारी टीचर

CUET को लेकर AMU और UGC में क्या है विवाद, खत लिखकर हो रहा सवाल-जवाब
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Board exam, Education news, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 23:13 IST



Source link