up board exam 2023 class 10th maths paper over 1 lakh 68000 students absent

admin

up board exam 2023 class 10th maths paper over 1 lakh 68000 students absent



UP Board 10th Exam 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं के गणित का पेपर मंगलवार को संपन्न हो गया. हाईस्कूल के गणित का पेपर एक लाख 68 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ा. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ हुई हैं. मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा हुई. परीक्षा को सूचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी कंट्रोल रूम से लगातार प्रदेश भर के शिक्षाधिकारियों के संपर्क में रहे. सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. नतीजा यह रहा है कि गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.

गणित की परीक्षा में कुल 22,12,692 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे पर इसमें से परीक्षा केंद्रों तक 1,68,155 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे. इसी प्रकार इंटर व्यवसायिक परीक्षा में 40,003 में 2003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बोर्ड के अफसरों की केंद्र व्यवस्थापकों एवं कक्षा निरीक्षकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने की वजह से शिक्षा माफिया भी सेंटर से दूर है. बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

7083 केंद्रों की विशेष नगरानी

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Sarkari Naukri 2023 : एनएचएम यूपी में नौकरियां, 65 साल तक उम्र के लोग करें आवेदन, 18 मार्च है लास्ट डेट

सुहागरात मनाने के बाद गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन हैरान तो परिजन परेशान

हड्डियों का दर्द खींचकर बाहर कर देती है ये फली, संतरे से 7 गुना ज्यादा है विटामिन सी, जल्द ही दिखता है असर

UPPSC Age Limit: यूपी में SDM, DSP बनने की क्या है एज लिमिट, किन-किन लोगों को मिलती है छूट, यहां जानिए तमाम बातें 

Lucknow open air gym- ओपन एयर जिम में लीजिए हाई क्लास जिम जैसी सुविधा एकदम मुफ्त, लोग जमकर बहा रहे पसीना

Barabanki News: सभी नहीं होते नीम हकीम, कुछ होते हैं राहत जान भी, मिलिए हकीम असलम से

UP Board Exam 2023: 10वीं गणित में आएंगे पूरे 100 नंबर, बस पेपर हल करते समय याद रखें ये टिप्स

UP Police Bharti 2023 : खुशखबरी! यूपी पुलिस में 1145 कांस्टेबल की होगी भर्ती

Lucknow News: लखनऊ के इस ‘बार’ में शराब-बीयर की जगह मिलती है चाय, दीवाना बना देगा टेस्ट

UP Weather Update: वसंत में ही झुलसाने लगी गर्मी, टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, झांसी सबसे गर्म

Success Story: Success Story: 100 रुपये के लिए किया संघर्ष, पहले PCS और फिर बनीं मिसेज इंडिया

उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल गणित के परचे दौरान 7083 परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी की गई. जिले के अधिकारियों को विशेष रूप से कई केंद्रों में रात्रि को जांच के लिए भेजा गया. सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन से प्रक्रिया जारी है. जो आगे भी चलेगी. वैसे अब तक लगभग सभी केंद्रों के निगरानी की जा चुकी है. बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव भी अपने परिक्षेत्र के जिलों की मानिटरिंग कर रहे हैं.

14 साल्वरों के खिलाफ एफआईआर 

प्रदेश भर में अब तक नकल कराने के आरोप में 14 साल्वरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसमें से कई दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं. इसी प्रकार 24 नकलची पकड़े गए हैं. इनमे से हाईस्कूल में 16 बालक एवं 7 बालिकाएं हैं. इंटर में 1 बालक है. सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि शिक्षाधिकारियों की सर्तकता की वजह से परीक्षा बेहतर तरीके से हो रही है. जहां पर नकल की आंशका थी वहां पुलिस से अतिरिक्त सहयोग लिया गया है.

ये भी पढ़ें

Agniveer Bharti 2023 : ITI और डिप्लोमा पास आउट भी बन सकते हैं अग्निवीर, अग्निपथ भर्ती नियमों में बड़ा बदलावCareer Tips: उम्र- 18 साल, कोर्स की अवधि- 10 दिन, IIM में तुरंत करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 10th exam, Board Exams 2023, Education news, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 00:30 IST



Source link