UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल रिलीज कर दिया है. जिसके अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च तक जबकि 12वीं की परीक्षा 4 मार्च तक चलेगी.
इधर यूपी बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. गौरतलब है कि बोर्ड इस बार परीक्षा की कॉपियों में बारकोड का उपयोग करेगा. जिसके तहत कॉपियों के हर पेज पर बारकोड की व्यवस्था लागू होगी. बोर्ड के इतिहास में पहली बार बारकोड का प्रयोग किया जाएगा. तकरीबन साढे़ तीन करोड़ कॉपियों में यह बारकोड लगे होंगे.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
रैंडम चेकिंग होगीइसके अलावा परीक्षा के बाद कॉपियों की रैंडम चेकिंग भी की जाएगी. जिससे नकल के मामले पकड़ में आ सके. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और वॉइस रिकॉर्डिंग का उपयोग भी किया जाएगा.
जीपीएस ट्रैकिंग होगीवहीं एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी बोर्ड की पेपर ले जाने वाली गाड़ी में भी जीपीएस लगा होगा. जिससे गाड़ी की ट्रैकिंग की जा सकेगी. गाड़ी के रुकने पर कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी. कैमरे भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त होंगे. जिससे किसी भी प्रकार की हलचल होने पर कंट्रोल रूम तक अलर्ट पहुंच जाएगा. बोर्ड अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है कि परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन हो.
ये भी पढ़ें-UP Board Exam 2023: होली से पहले खत्म हो जाएंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स जमकर उड़ा सकेंगे रंग-गुलालUP Board 12th Time Table 2023 : 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल करें डाउनलोड, सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगा एग्जाम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education, UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 14:06 IST
Source link