UP Board Exam 2023 board removes static magistrate of 3 exam centres due to irregularities

admin

UP Board Exam 2023 board removes static magistrate of 3 exam centres due to irregularities



हाइलाइट्सकेदारनाथ जायसवाल इंटर कालेज के सभी कक्ष निरीक्षक हटेंगे, तीन बाह्य केंद्र व्यवस्थापक पर भी कार्रवाई.यमुनापार इलाके में बोर्ड सचिव का छापा, केन्द्र पर पूर्व की रिकार्डिंग नहीं दिखा पाए व्यवस्थापक.स्ट्रांग रूम की चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही केंद्र व्यस्थापक के पास भी पाई गई.वाह्य केंद्र व्यस्थापक एवं कक्ष निरीक्षक बनाने में अनियमितता पर जिला विद्यालय निरीक्षक से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण.प्रयागराज. UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने प्रयागराज के यमुनापार इलाके के तीन परीक्षा केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई की है. तीनों सेंटरों के स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को दायित्व का निर्वहन नहीं करने पर हटा दिया गया है. यह सभी स्ट्रांग रूम की चाबी केंद्र व्यस्थापकों को देकर शासनादेशों का उल्लंघन करते पाए गए. पूर्व की रिकार्डिंग भी नहीं थी. आपरेटर भी गैर हाजिर था. इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है. तीनों सेंटरों के बाह्य केंद्र व्यस्थापकों को भी हटाया जा रहा है. दो केंद्रों के केंद्र व्यस्थापकों को भी बदला जाएगा. नैनी के केदारनाथ जायसवाल इंटर कालेज में सभी कक्ष निरीक्षकों को हटाने का निर्देश दिया गया है. यहां के बाह्य केंद्र व्यस्थापक उसी कालेज के शिक्षक पूर्व में रह चुके थे, जहां के बच्चे यहां परीक्षा दे रहे थे. इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा का महत्वपूर्ण दिन था. दूसरी मीटिंग में इंटर अंग्रेजी विषय का पर्चा था. बोर्ड के अधिकारी स्वयं कई केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. प्रयागराज के यमुनापार इलाके में बोर्ड सचिव दिब्यकान्त शुक्ल को कुछ सेंटरों पर गड़बड़ी की सूचना मिली तो वे स्वयं वहां पहुंच गए. नैनी के केदारनाथ जायसवाल इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर सचिव को स्टैटिक मजिस्ट्रेट उदासीनता पूर्ण ढंग से ड्यूटी करते मिले जो बेसिक शिक्षा के हेड मास्टर थे. तथा स्ट्रांग रूम की एक चाभी केंद्र व्यस्थापक के पास दिए हुए थे. बाह्य केंद्र व्यस्थापक की भी भूमिका संदिग्ध मिली. बाह्य केंद्र व्यस्थापक कुछ वर्षों पूर्व उस कालेज के अध्यापक थे जहां के बच्चे यहां परीक्षा दे रहे थे. सचिव इसको देखकर हतप्रभ रहे गए.

कारवाई के दिए आदेशसचिव ने तत्काल केंद्र व्यस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं बाह्य केंद्र व्यस्थापक को हटाने का आदेश दिया. इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है. सभी कक्ष निरीक्षक भी हटाए जाएंगे. यहां राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी जाएगी. इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. सचिव दिब्यकान्त शुक्ल ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

गवाह उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 को पुलिस ने उठाया, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगी कई टीमें

गवाह उमेश पाल हत्याकांड: पढ़ें कैसे 19 साल पहले शुरू हुई थी राजू पाल और अतीक अहमद की जंग…

22 साल पुराने केस में सपा की महिला विधायक दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई सजा, बच गई MLA की कुर्सी

22 साल पुराने मामले में सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा, बची विधायकी, जानें क्या था मामला

Allahabad: अंग्रजों ने नहीं बल्कि इस इंसान ने बनवाया था प्रदेश का दूसरा पुराना घंटाघर, जानिए निर्माण की कहानी

Holi Special Trains: होली में घर आना चाहते हैं तो नो टेंशन, इन ट्रेनों में बुक कर सकते हैं कंफर्म टिकट

ऑनलाइन लूडो खेलते वक्त मुलायम सिंह यादव को हुआ पाकिस्तानी इकरा से प्यार… इंडिया आकर की शादी, फिर हुई गिरफ्तारी

BSP विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह पर गोलियों-बम से हमला, गनर सहित उमेश पाल की मौत

Success Story: ‘फिजिक्सवाला’ ने छोड़ दी थी पढ़ाई, 8 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक, अब बनेंगे दूल्‍हा

UP Board Exam 2023: फेरे के तुरंत बाद पेपर देने पहुंचा दूल्हा, गेट पर हुई तलाशी और…..

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं संस्कृत में गलत था एक सवाल, क्या मिलेंगे पूरे नंबर?

उत्तर प्रदेश

स्व-वित्तपोषित है केदारनाथ जायसवाल इंटर कालेजबोर्ड सचिव ने जिस केदारनाथ जायसवाल इंटर कालेज में गड़बड़ी पकड़ी है वह स्व-वित्तपोषित है. यहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सेंटिग करके बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की डयूटी लगाई गई. इस परीक्षा केंद्र पर सरस्वती विद्या निकेतन कालेज का सेंटर था. खास बात यह है कि पिछले वर्षों में भी जहां इस कालेज का सेंटर जाता रहा है. बाह्य केंद्र व्यवस्थापक इसी शिक्षक को बनाया जाता था. इस बार भी यही हुआ. इसकी सूचना सचिव दिब्यकान्त शुक्ल को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए और शिकायत को सही पाया. उन्होंने इस मामले में डीआइओएस कार्यालय की भूमिका को गंभीरता से लिया.

कमला स्मारक इंटर कॉलेज केंद्रबोर्ड सचिव दिब्यकान्त शुक्ल एवं अपर सचिव विभा मिश्रा को जांच के दौरान पूर्व की रिकार्डिंग नहीं दिखाई गई. आपरेटर रिकार्डिग नहीं दिखा सके. केंद्र व्यवस्थापक के पास स्ट्रांग रूम की चाभी मिली. यहां भी स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,बाह्य केंद्र व्यस्थापक की भूमिका भी संदिग्ध दिखी. सचिव ने यहां भी सभी जिम्मेदार लोगों को हटाने की संस्तुति की है. केंद्र को काली सूची में डाला जाएगा एवं कानूनी कार्रवाई होगी.

राजरानी इंटर कालेज परीक्षा केंद्र के खिलाफ भी कार्रवाईबोर्ड सचिव दिब्यकान्त शुक्ल ने शंकरगढ़ इलाके के राजरानी इंटर कालेज परीक्षा केंद्र साल्वर गिरोह की सूचना पर छापा मारा. सीसीटीवी रिकार्डिंग नहीं मिली. स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका ठीक नहीं थी. केंद्र व्यस्थापक के पास स्ट्रांग रूम की चाभी मिली. यहां भी बाह्य केंद्र व्यस्थापक समेत दोनों जिम्मेदार पदाधिकारियों को हटाया जाएगा. परीक्षा केंद्र को काली सूची में डाला जाएगा.

बोर्ड सूत्रों के अनुसार दूसरी पाली में इंटर अंग्रेजी की परीक्षा में कुल 23,60,275 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें 1,91,805 परीक्षा देने नहींआए. इसी प्रकार हाईस्कूल कृषि विज्ञान की परीक्षा में 30,424 में 1542 नहीं पहुंचे. सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि बलिया में दो तथा प्रतापगढ़ एवं आजमगढ़ में एक-एक साल्वर पकड़ा गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-Air Force Pilot Naukri: इन चार में से कोई एक एग्जाम कर लिए क्रैक, तो वायुसेना में बन जाएंगे पायलट, जानें क्या है एज लिमिटNaukri Ki Khabar: GAIL इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम, 1.80 लाख मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Board exam, UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 09:55 IST



Source link