प्रयागराज. बुधवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं होंगी. प्रथम पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. हाईस्कूल में 29 लाख एवं इंटर में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा आठ हजार से अधिक केंद्रों पर होगी. इसके मद्देनजर मंगलवार को बोर्ड के अधिकारियों ने एक बार फिर नए सिरे से परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को लेकर जिले के शिक्षाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की. पूर्व की तरह स्ट्रांग रूमों की जांच रात्रि में करने की हिदायत दी. बोर्ड सचिव ने क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के साथ गूगल मीट के माध्यम से बैठक करके शुचितापूर्ण तरीके परीक्षा कराने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया.
आज मंगलवार को पहली पाली में इंटरमीडिएट के प्रोफेशनल विषयों- फल एवं खाघ संरक्षण, पाक शास्त्र आदि का परचा था. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के नागरिक शास्त्र एवं कृषि विज्ञान से संबंधित विषयों की परीक्षा थी. दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, गौतमबुद्धनगर के डीएम बदले गए, जानें किसे कहां भेजा गया
UP News: गेहूं की फसल पर फरवरी का महीना रहा भारी, अबकी कहीं और महंगा न हो जाए आटा
Lucknow news: यहां आए हैं ‘चालबाज’ घोड़े, रोज खाते हैं बादाम, पीते हैं दूध-घी, दबवाते हैं पैर
UP Weather Update Today: अब और सख्त होंगे सूरज के तेवर, तपने लगे ये 12 जिले, जानिए अपने शहर का हाल
Lucknow Gold And silver price: एक महीने में लखनऊ में इतने गिरे सोने-चांदी के दाम; खरीददारी का बंपर मौका
उमेश पाल हत्याकांड: इलाहाबाद के हॉस्टल में लिखी गई स्क्रिप्ट, 13 शूटर्स को लीड कर रहा था अतीक का बेटा
Naukri News: किस राज्य के लोग सबसे अधिक पाते हैं सरकारी नौकरियां, बैंक, रेलवे की जॉब्स में यूपी-बिहार आगे
UP में पहली से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से, रिजल्ट 31 मार्च को
UPPSC Age Limit: यूपी में SDM, DSP बनने की क्या है एज लिमिट, किन-किन लोगों को मिलती है छूट, यहां जानिए तमाम बातें
Lucknow university: पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर महत्त्वपूर्ण घोषणा, तारीख से लेकर सबकुछ जानें यहां
उत्तर प्रदेश
कल की परीक्षा के लिए बोर्ड ने बनाई रणनीति
बुधवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा देने 8,753 और इंटरमीडिएट की 29,77,625 छात्र परीक्षा देने पहुंचेंगे. इंटर की भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 8,574 केंद्रों पर होगी. नकल माफियाओं के हौसले पस्त करने के लिए बोर्ड के अधिकारी दिन भर कवायद करते रहे. सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने देर रात्रि तक अपने सहयोगियों एवं पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के साथ गूगल मीट के माध्यम से कई बार बैठक की. संवदेनशील परीक्षा केंद्रों की समीक्षा करके जिले के शिक्षाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पहले ही दिन से है. महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाओं को लेकर एक दिन पहले नए सिरे से समीक्षा की जाती है. अभी तक परीक्षाएं शासन की मंशा के अनुरूप हो रही हैं. बुधवार को हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा को लेकर थोड़ा ज्यादा सतर्कता बरती गई है. रात्रि में स्ट्रांग रूमों की जांच आकस्मिक रूप से फिर कराई जाएगी. संवेदनशील केंद्रों की जांच सुबह भी होगी.
फर्जी परीक्षा फॉर्म भराने वाले स्कूल होंगे ब्लैकलिस्ट
यूपी बोर्ड की परीक्षा में छद्म परीक्षार्थियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. फर्जी परीक्षार्थियों को फार्म भरवाने वाले नकल माफिया भी अब घर बैठ गए है. इन पर शिकंजा कसने की वजह से ऐसा हुआ है. अब तक ऐसे सौ से अधिक प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. बोर्ड फर्जी परीक्षार्थियों को फार्म भरवाने वाले स्कूलों को काली सूची में डालने जा रहा है. साथ ही इन स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की बात भी कही गई है.
ये भी पढ़ें
High Salary Jobs: 6 ऐसी नौकरियां जिनमें मिलता है 50-80 लाख तक का सैलरी पैकेजSuccess Story: पिता चलाते थे रिक्शा, बेटा बना IAS, अब थिएटर में दिखेगी फिल्मी स्टोरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Board Exams 2023, Education news, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 20:20 IST
Source link