UP Board Exam 2022 : तीसरे दिन 70 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा, जानें अगला पेपर

admin

UP Board Exam 2022 : तीसरे दिन 70 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा, जानें अगला पेपर



UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के तीसरे दिन आज 26 मार्च को 70 हजार 207 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी. पहली पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 8 लाख 11 हजार 121 परीक्षार्थियों में से 7 लाख 43 हजार 427 ने परीक्षा दी. जबकि में 67 हजार 694 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में 57 हजार 37 परीक्षार्थियों में से 54 हजार 524 ने परीक्षा दी. दूसरी पाली में 2513 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. इस तरह से दोनों पालियों में कुल 8 लाख 68 हजार 158 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 7 लाख 97 हजार 951 परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 70 हजार 207 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी.
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल की बात करें तो आज 3 छात्राएं पकड़ी गईं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में अब तक कुल 31 नकलची पकड़े जा चुके हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च को शुरू हुई थी. बोर्ड परीक्षाएं सुबह और दोपहर, दोनो पालियों में हो रही हैं.
होम साइंस और ड्राइंग व कंप्यूटर का है अगला पेपर 
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में आज 10वीं क्लास के गृह विज्ञान का पेपर था. यह पहली पाली में था. जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के भूगोल का पेपर था. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट, दोनो कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी पेपर से हुई थी. अब सोमवार को 12th का अगला पेपर होम साइंस और 10th का ड्रॉइंग, रंजन आर्ट्स, कंप्यूटर का पेपर है.
ये भी पढ़ें
ICAI CA May 2022: ICAI CA मई 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो हुई री-ओपन

BYJU’S Young Genius के इस हफ़्ते के एपिसोड में मिलें डांस और मैथ्स के महारथियों से, एक्सपर्ट भी हुए हैरान

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 12 Board Exam, Board exam, Class 10th Exam, UP Board Examinations



Source link