UP BOARD COMPARTMENT RESULT: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें कौन पास कौन फेल, करें चेक

admin

Students No Entry ! स्कूल यूनिफॉर्म में मॉल, पार्क, रेस्टोरेंट नहीं जा सकेंगे छात्र, डीएम करेंगे मॉनिटरिंग



UP BOARD COMPARTMENT RESULT: यूपी बोर्ड का वर्ष 2022 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट/ इंप्रूवमेंट व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.  यूपी बोर्ड ने रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.  हाईस्कूल कंपार्टमेंट/ इंम्प्रूवमेंट परीक्षा 2022 में 13268 छात्र व 4477 छात्राओं को मिलाकर 17745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें 11826 छात्र व 4024 छात्राओं को मिलाकर 15850 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

हाई स्कूल का रिजल्ट-11824 छात्रों और 4023 छात्राओं को मिलाकर 15847 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित.-छात्र और छात्राओं दोनों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.98 है.-संपूर्ण परीक्षार्थियों का भी उत्तीर्ण प्रतिशत 99.98 है.
वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में 7483 छात्र व 9098 छात्राओं को मिलाकर 16581 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. 6962 छात्र व 8742 छात्राओं को मिलाकर 15704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. 6643 छात्र व 8273 छात्राओं को मिलाकर 14916 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित,
इंटरमीडिएट का रिजल्ट-इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.42 व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.64 है.-इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.98 है, यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दी जानकारी है.
ये भी पढ़ें-DU Admission 2022 : दिल्ली विवि के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए करें आवेदन, जानें मेरिट लिस्ट बनने सहित पूरी प्रक्रियाJoSAA Counselling 2022 : आईआईटी, NIT में एडमिशन प्रोसेस आज से शुरू, देखें JoSAA काउंसलिंग शेड्यूल और प्रक्रियाब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Board result, Education news, Up board resultFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 22:23 IST



Source link