UP Board 2025: अंग्रेजी के पेपर में कट जाते हैं नंबर? ऐसे तैयारी करेंगे तो बन जाएंगे टॉपर, मेहनत भी नहीं लगेगी ज्यादा

admin

UP Board 2025: अंग्रेजी के पेपर में कट जाते हैं नंबर? ऐसे तैयारी करेंगे तो बन जाएंगे टॉपर, मेहनत भी नहीं लगेगी ज्यादा

UP Board 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं. कुछ सब्जेक्ट ऐसे हैं जिनकी तैयारी के लिए स्टूडेंट्स परेशान हैं. ऐसे में लोकल 18 ने बात की इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज की अंग्रेजी की प्रोफेसर अनुपम निधि से. उन्होंने बताया कि कैसे स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड में अंग्रेजी की तैयारी बढ़िया कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड के लिए ऐसे करें अंग्रेजी की तैयारी अंग्रेजी की प्रवक्ता अनुपम निधि ने लोकल-18 की टीम से खास बातचीत करते हुए कहा कि परीक्षाओं में बेहद कम समय बचा है. ऐसे में स्टूडेंट को अंग्रेजी विषय की तैयारी करने के लिए स्मार्ट स्टडी पर फोकस करना होगा. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट ने कक्षाओं के दौरान जो भी अंग्रेजी विषय में अध्ययन किया है. अब उसकी प्रैक्टिस करनी होगी. प्रेक्टिस करने से उनकी जो लिखने की समय अवधि है. उसमें भी सुधार होगा. इसी के साथ ही उनकी क्वेश्चनों पर भी पकड़ बढ़ जाएगी और नंबर भी अच्छे आएंगे.

तनाव से दूर रहने की दी सलाह शिक्षिका अनुपम निधि कहती हैं कि परीक्षाओं को लेकर बिल्कुल भी तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि अब तक स्टूडेंट द्वारा जो भी पढ़ा है. उसका ही उन्हें पेपर के तौर पर उत्तर देना होगा. ऐसे में कोई भी क्वेश्चन बाहर से नहीं आएगा. जो उन्होंने तैयारी की है, उसके अनुसार ही उनसे क्वेश्चन भी पूछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे इंपॉर्टेंट यह है कि स्टूडेंट द्वारा अब तक जो भी अपनी कक्षाओं में अध्ययन किया है उसकी तैयारी पर विशेष फोकस करें. किसी भी नए क्वेश्चन की तैयारी ना करें. क्योंकि कई बार स्टूडेंट इसमें कंफ्यूज हो जाते हैं. जिसका असर परीक्षा के दौरान देखने को मिलता है.

स्पेलिंग का रखें विशेष ध्यान इंग्लिश में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी स्पेलिंग होती है. अक्सर देखने को मिलता है कि स्टूडेंट अच्छे से तैयारी तो करते हैं. लेकिन स्पेलिंग में काफी मिस्टेक कर देते हैं जिससे उनके नंबर में भी कटौती देखने को मिलती है. इसलिए स्टूडेंट क्वेश्चन का आंसर लिखते समय स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखें.

इसे भी पढ़ें – 10-12वीं के बोर्ड एग्जाम में लाने हैं 90% मार्क्स, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानी!

इन टिप्स को भी करें फॉलो1. परीक्षाओं के दौरान जैसे आपके पास क्वेश्चन पेपर आए अच्छे से उसे पढ़ लें.2. जब आप उसे पढ़ लें, उसके बाद अपने क्वेश्चन का आंसर लिखना शुरू कर दें.3. सबसे खास बात है कि आप राइटिंग का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि जब राइटिंग आपकी अच्छी होगी तो आपने जो भी लिखा है वह एग्जामिनर की समझ में अच्छे से आएगा.
Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 13:25 IST

Source link