UP Board 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम आज, 25 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 वेबसाइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए भी अपनी मार्कशीट चेक कर पाएंगे. हालांकि ओरिजिनल मार्कशीट बाद में स्कूल से मिलेगी.
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 News18 की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है.upresults.nic.in 12th Result LIVE: पिछले 5 सालों में यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा कितने स्टूडेंट्स ने दी?upresults.nic.in 12th Result LIVE: पिछले 5 सालों में इतने स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा दी-
2024: 27,38,3992023: 31,16,4872022: 25,25,0072021: 29,82,0552020: 27,72,656
UP Board Intermediate Result LIVE: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 में कैसा रहा था?UP Board Intermediate Result LIVE: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट टॉपर 2024
1- शुभम वर्मा (सीतापुर) – 489/500 अंक (97.80%)2- विशु चौधरी – 488/500 अंक (97.60%)3- काजल सिंह – 488/500 अंक (97.60%)4- राज वर्मा – 488/500 अंक (97.60%)5- कशिश मौर्या – 488/500 अंक (97.60%)6- चार्ली गुप्ता – 488/500 अंक (97.60%)7- सुजाता पांडे – 488/500 अंक (97.60%)8- शीतल वर्मा – 487/500 अंक (97.40%)9- आदित्य कुमार यादव – 487/500 अंक (97.40%)10- अनामिका (इटावा) – 486/500 अंक (97.20%)
UP Board 12th Result LIVE: पिछले साल यूपी बोर्ड 12वीं पास प्रतिशत कितना रहा था?UP Board 12th Result LIVE: साल 2024 में क्लास 12वीं में लड़कियों ने 88.42% और लड़कों ने 77.78% अंक हासिल किए थे.
upresults.nic.in 12th Result LIVE: पिछले 5 सालों में यूपी बोर्ड रिजल्ट कब-कब जारी हुआ था?upresults.nic.in 12th Result LIVE: साल 2024 में यूपी बोर्ड रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया गया था. जानिए, पिछले 5 सालों में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कब-कब जारी हुआ:
2024: 20 अप्रैल2023: 25 मई2022: 29 अप्रैल2021: 14 जुलाई2020: 27 जुलाई
UP Board Intermediate Result LIVE: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कितने तरीकों से चेक कर सकते हैं?UP Board Intermediate Result LIVE: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 तीन मुख्य तरीकों से चेक किया जा सकता है:
1- यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें- upmsp.edu.in, upresults.nic.in या results.digilocker.gov.in.2- SMS के जरिए भी यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं.3- इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
UP Board 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें?UP Board 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट 2025 क्रैश होने पर स्टूडेंट्स डिजिलॉकर पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
1- डिजिलॉकर पर यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर विजिट करें.2- मोबाइल नंबर या सिक्योरिटी पिन से लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं.3- आधार नंबर के जरिए अपना अकाउंट बनाएं.4- लॉग इन करने के बाद SSC Mark Sheet विकल्प चुनें.5- ‘UP State Board of Intermediate Examination’ सेलेक्ट करें.6- अपना रोल नंबर और वर्ष चुनें.7- इतना करते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसमें दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.
upresults.nic.in 12th Result LIVE: upresults.nic.in पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?upresults.nic.in 12th Result LIVE: स्टूडेंट्स upmsp.edu.in का सर्वर डाउन होने पर यूपी बोर्ड की अन्य वेबसाइट upresults.nic.in पर भी सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
1- यूपी बोर्ड की दूसरी वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट करें.2- ‘UPMSP High School Result 2025’ या ‘UPMSP Intermediate Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.3- लॉगिन करने के लिए रोल नंबर एंटर करें.4- फिर ‘View’ पर क्लिक करें.5- इतना करते ही यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे चेक करके डाउनलोड कर लें.
UP Board Intermediate Result LIVE: यूपी बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?UP Board Intermediate Result LIVE: यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई है. यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था. इस साल 12 कार्य दिवसों में यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें से 26,98,446 परीक्षार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.
UP Board 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड 12वीं मार्कशीट कब और कहां मिलेगी?UP Board 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड पहली बार इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 घोषित करने के साथ ही ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट भी जारी करेगा. डुप्लीकेट मार्कशीट में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर और विषय वार प्राप्तांक जैसी डिटेल्स मिलेंगी. इससे अभ्यर्थी को अगली क्लास में एडमिशन लेने में मदद मिलेगी. साथ ही नौकरी के समय संबंधित विभाग से वेरिफिकेशन में भी सहूलियत मिलेगी. हालांकि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन के अंदर मूल मार्कशीट भी संबंधित स्कूल में उपलब्ध कराई जाएगी.
upresults.nic.in 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट कौन घोषित करेगा?upresults.nic.in 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह और डायरेक्टर महेंद्र देव दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में रिजल्ट घोषित करेंगे. यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर उपलब्ध रहेगा.
UP Board Intermediate Result LIVE: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट कैसे चेक करें?UP Board Intermediate Result LIVE: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1. यूपी बोर्ड सरकारी रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें.स्टेप 2. होमपेज पर Result के टैब पर क्लिक करें.स्टेप 3. रिजल्ट टैब पर क्लिक करने के बाद सामने आए परिणामों में से 12वीं का विकल्प चुनें.स्टेप 4. विकल्प चुनने के बाद सामने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर जैसी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.स्टेप 5. डिटेल एंटर करते ही परिणाम स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.
UP Board 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब जारी होगा?UP Board 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट आज, 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12.30 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर घोषित किया जाएगा.