UP Board 12th Model Paper History 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP, जल्द ही 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर देगा. लेकिन छात्रों को अभी से ही परीक्षाओं की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू कर देनी चाहिए. आज हम आपके लिए लाए हैं यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए इतिहास विषस के कुछ मॉडल सवाल. यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र अगर इतिहास विषय में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए जा रहे इन प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं.
बहुविकल्पीय प्रश्न::
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
1-तूज़ुक -ए -बाबरी रचयिता था ?1)बाबर 2)फैजी3)हुमायूँ 4 )फरिश्ता
2-औरंगजेब ने शाहजहाँ को कहाँ कैद कर रख था ?1)आगरा 2)दिल्ली3)शाहजहानाबाद 4)फीरोजाबाद
3-मुगल सामराज्य का अंतिम सम्राट कौन था ?1)बहादुरशाह प्रथम 2)बहादुरशाह द्वितीय3)शाहआलम 4)मुहम्मदशाह
4.शिवाजी की राजधानी थी ?1)पुरंदर 2)रायगढ़3)सिंहगढ़ 4)लार्ड विलियम बेनिक
5-1833 ई . का चार्टर किस गवर्नर जनरल के समय पास हुआ ?1)लार्ड -कार्नवालिस 2)लार्ड वेलेजली3)लार्ड क्लाइव 4)रामकृष्ण परमहंस
6)ब्रम्ह समाज के संस्थापक कौन थे ?1)राजा राममोहन राय 2)स्वामी विवेकानंद3)स्वामी दयानन्द सरस्वती 4)रामकृष्ण परमहंस
7-बंगाल विभाजन के समय भारत का वायसराय था –1)लार्ड कर्जन 2)लार्ड मिंटो3)लार्ड रिपन 4)लार्ड डफरिन
8)निम्नलिखित में से गरम दल के नेता थे ?1)दादा भाई नौरौजी 2)फिरोजशाह मेहता3)बाल गंगाधार तिलक 4)ए. ओ. हुयूम
9-निम्नलिखित में से कौन सा आंदोलन गांधी से संबन्धित नहीं था –1)असयोग आंदोलन 2)होमरुल आंदोलन3)सविनय अवज्ञा आंदोलन 4)भारत छोड़ो आंदोलन
10-गांधी जी ने दांडी मार्च प्रारम्भ किया था –1)अंग्रेज़ो को भारत छोड़ने के लिए करने हेतु2)नमक कानून तोड़ने हेतु3)विदेशी सामानो के बहिष्कार हेतु4)हिन्दू मुस्लिम एकता हेतु
खंड (ख )अति लघु उत्तरीय प्रश्न
11)राणा सांगा की पराजय के बाद क्या परिणाम हुए ?
12)शेरशाह को शेर खाँ की उपाधि क्यो दी गई.
13)पुरंदर की संधि किस -किस के मध्य हुई ?
14)फ़्रांसीसियों के विरुद्ध अंग्रेज़ो की सफलता के किन्ही दो कारणो का उल्लेख कीजिये ?
15)वर्णक्युलर प्रेस एक्ट क्या था ?
खंड (ग )लघु उत्तरीय प्रश्न :
16- हुमायूँ स्वंम अपना शत्रु था स्पष्ट कीजिए ?
17)”अष्ट प्रधान के विषय के बारे में आप क्या जानते है ?
18)1857 ई . की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?
19)खिलाफत आंदोलन के उद्देश्यों की विवेचना किजिए ?
20)1947ई . की प्रमुख विशेषताओ का वर्णन किजिए ?
21)गुटनिरपेक्षता का क्या महत्व है ?
खंड (घ)दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
22) अकबर मुगल साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक था ”इस कथन की विवेचना किजिए ?अथवाशाहजहाँ का काल मुगल साम्राज्य का स्वर्ण युग था क्या आप इससे सहमत है ?विवेचनाकीजिए ?
23)बक्सर के युद्ध के कारण तथा परिणाम पर प्रकाश डालिए ?अथवाबंगाल के द्वेध शासन के पक्ष -विपक्ष के कारण पर प्रकाश डालिए ?
24)भारत सरकार अधिनियम 1935 ई . की प्रमुख धाराओं का वर्णन किजिए ?अथवा1919 के अधिनियम की प्रमुख धाराओं का उल्लेख कीजिए ?
25)निम्नलिखित ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख कीजिए ?क)1658ई.ख)1659 ई .ग )1742 ई .घ)1798 ई .ड़)1856 ई .छ )1875 ई .छ)1885 ई .च)1875 ई .ज )1929 ई .झ )1932 ई .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 06:42 IST
Source link