UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी को शुरू हुई थी. शनिवार 4 मार्च 2023 को यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का अंतिम दिन है. इंटर रसायनशास्त्र एवं समाजशास्त्र के पर्चे के साथ ही वर्ष 2023 की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी. कुल 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी इन विषयों में पंजीकृत हैं. आठ हजार से अधिक सेंटरों पर परीक्षा आयोजित होगी. वैसे हाईस्कूल की परीक्षाएं शुक्रवार को समाप्त हो गई. सामाजिक विज्ञान के पर्चे के साथ हाईस्कूल परीक्षा का समापन हुआ है.
दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गएसमाजिक विज्ञान की परीक्षा में भी दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. इनके खिलाफ एफ आई आर करा दिया गया है. इंटर की अंतिम दिवस की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी दिनभर कवायद में जुटे रहे.
परीक्षा के दौरान बहुत शोरशराबा नहीं हुआइस वर्ष की परीक्षा शुचितापूर्ण एवं अच्छे माहौल में संपादित हुई है. गत वर्षों की भांति परीक्षा के दौरान बहुत शोरशराबा नहीं हुआ. इसको बोर्ड अफसरों की उपलब्धि माना जा रहा है. वैसे शुक्रवार को हाईस्कूल की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी. दूसरी पाली में इंटर व्यवसायिक विषय का परचा था.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
Lucknow Holi Special: होली से पहले छाया हरे चने का लड्डू, कभी आपने चखा है नवाबों की यह स्पेशल मिठाई
Holi 2023: टेसू के फूलों का रंग और नवाबी परंपरा, लखनऊ के नवाब कुछ ऐसे खेलते थे होली
Holi Special Train: फिर से पटरी पर दौड़ने जा रहीं कई ट्रेनें, होली पर नहीं होगी दिक्कत, जानें शेड्यूल
Lucknow Holi Special: पिचकारी नहीं बल्कि चांदी की प्लेट और कटोरी में रंग, सबसे जुदा थी लखनऊ के नवाबों की होली
Holi Special Buses: होली पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, वाराणसी से दिल्ली-लखनऊ के लिए चलेंगी 40 बसें
UPPSC PCS Notification 2023 Out: यूपी में SDM, DSP भर्ती के लिए आज से शुरू होगा आवेदन, 175 पदों पर होगी बहाली
Chapra Crime News: यूपी से नदी के रास्ते बिहार में आ रही थी शराब, एक हफ्ते में दूसरी बड़ी खेप जब्त
UP विधानसभा में लगी अदालत, 19 साल बाद 6 दोषी पुलिसकर्मियों को सुनाई गई सजा, जानें क्या है मामला
Agniveer Bharti: लड़कियों के लिए सेना में भर्ती होने का मौका, आवेदन बिल्कुल फ्री, 10वीं पास करें अप्लाई
UP B.Ed. 2023 registration: यूपी बीएड के लिए जल्द कर लें रजिस्ट्रेशन, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
उमेश पाल मर्डर केस: अतीक अहमद के दो बेटे लापता ! जानें CJM कोर्ट में पुलिस ने क्या दी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश
दो प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़े गएहाईस्कूल में दो प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं. इनमें एक बलिया एवं दूसरा प्रतापगढ़ का है. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पूरी परीक्षा के दौरान बोर्ड के अफसर जिलेवार शिक्षाधिकारियों के संपर्क में बने रहे. साथ ही आज इंटर रसायन शास्त्र की परीक्षा की तैयारी करते रहे. 2 मार्च को प्रथम पाली में इंटर व्यवसायिक पंचम वर्ग एवं दूसरी पाली में रसायन शास्त्र एवं समाजशास्त्र की परीक्षा होनी है.
प्रथम पाली में 1120 सेंटरों पर 39,763 एवं दूसरी पाली में 8656 सेंटरों पर 21,16,095 परीक्षार्थी परीक्षा देंने पहुंचेंगे. इन विषयों की परीक्षा खत्म होने के साथ ही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का समापन हो जाएगा.
यूपी बोर्ड की अधिकारी लगातार सक्रियइस वर्ष पूरी परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड की अधिकारी लगातार सक्रिय रहे. इसी का नतीजा रहा कि परीक्षाओं के दौरान कहीं से बड़ी घटना सामने नहीं आई. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला शुक्रवार को दिनभर इंटर के अंतिम परचे की व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे रहे. उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से परीक्षाएं बेहतर तरीके से संपादित हुई हैं. हर स्तर पर शासन की मंशा के अनुरूप सभी ने कार्य किया है. सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. शनिवार को इंटर की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी.
कैसे की गई सुरक्षा-
ये भी पढ़ें-IPS Story: इस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से थर-थर कांपते हैं बदमाश, कर चुके हैं 300 एनकाउंटर, जानिए पूरी कहानीSuccess story: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS की कहानी, IIT से की पढ़ाई, इंजीनियर की बजाय बन गए अफसर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP Board, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 07:00 IST
Source link