UP BEd JEE 2023 Registration: यूपी बीएड में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें. राज्य में बीएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा, UP BEd JEE 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. गौरतलब है कि इस वर्ष परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से कराया जा रहा है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी. वहीं लेट फीस के साथ 4 मार्च से 10 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके अलावा परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2023 को कराया जाना है. वहीं एडमिट कार्ड 13 अप्रैल तक जारी किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 10 फरवरी 2023
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 4 मार्च 2023
लेट फीस के साथ आवेदन – 4 मार्च से 10 मार्च तक
एडमिट कार्ड – 13 अप्रैल 2023
परीक्षा तिथि – 24 अप्रैल
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
अब होम पेज पर दिए गए UP BEd JEE 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगइन आईडी जनरेट करें.
अब लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें.
इसके बाद सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Home Guard Recruitment 2023: होम गार्ड की 3842 भर्तियों के लिए आवेदन का एक और मौका, 8वीं पास बिना परीक्षा पाएं नौकरीUBI SO Recruitment 2023: यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की नौकरी, 89 हजार की सैलरी के लिए आज ही करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Admission, EducationFIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 15:31 IST
Source link