UP B.Ed Topper 2023, Success Story: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट कल यानी 30 जून को जारी किए गए. इस साल परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से कराया गया था. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर उपलब्ध कराया गया है. जारी नतीजों के अनुसार यूपी बीएड में शालिनी पटेल ने टॉप किया है. उन्होंने 400 में से 370 अंक हासिल किए हैं.
शालिनी यूपी के बनारस की रहने वाली हैं. उनके पिता राजगीर मिस्त्री हैं, यानी मकान बनाने का काम करते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उनके घर में ख़ुशी का माहौल है और आस-पड़ोस से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.
बीएचयू से करना चाहती हैं बीएडशालिनी ने जवाहर नगर आदर्श इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट किया है. इसके बाद उन्होंने बीएचयू से हिंदी ऑनर्स में बीए और एमए किया है. अब वह बनारस के ही कॉलेज से बीएड की पढ़ाई भी करना चाहती हैं. इसके अलावा उनका सपना है कि वे आगे चलकर वह यूपीएससी निकलकर आईएएस बनें.
ऐसे की तैयारीयह शालिनी का दूसरा प्रयास था. इससे पहले उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा में 209 अंक हासिल किए थे. लेकिन दूर का कॉलेज मिलने के कारण उन्होंने एडमिशन नहीं लिया था और अपनी तैयारी जारी रखी. खास बात यह रही कि उन्होंने खुद से ही पढ़ाई करके इसमें टॉप किया है, किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. मीडिया से बात करते हुए शालिनी ने बताया कि उनकी सफलता का मंत्र है मेहनत. इंसान को मेहनत करते रहना चाहिए और असफलता से घबराना नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri: 10वीं, 12वीं पास के लिए इन विभागों में हैं नौकरियां, 35000 से अधिक वैकेंसी, आज ही भर लें फॉर्मIBPS Clerk Recruitment 2023: देश भर के बैंकों में 6000 से अधिक पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट करें आवेदन, जानें क्या है सैलरी?
.Tags: Education, Entrance examsFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 12:59 IST
Source link